VIDEO: जंगल से निकलकर घर में घुसे बाघ ने मचाई अफरा-तफरी, दहशत में लोग

जिले में बाघ के हमलों में चार महीने में पांच लोगों की मौत हो चुकी है.
पीलीभीत:
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में देर रात एक बाघ जंगल से निकलकर आबादी वाले इलाके में घुस आया. जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. ये बाघ एक घर की दीवार पर चढ़ गया और वहां आराम से बैठ गया. दीवार पर आराम कर रहे बाघ को देखकर आवारा कुत्तों के भौंकने से ग्रामीण सतर्क हो गए. जानकारी के अनुसार ये बाग पीलीभीत जिले के टाइगर रिजर्व जंगल से निकलकर रात को कली नगर इलाके के अटकोना गांव पहुंचा गया. आसपास के इलाकों में बाघ की खबर आग की तरह फैल गई. जिसके बाद दीवार पर सोते बाघ का नजारा देखने के लिए भीड़ उमड़ गई.
यह भी पढ़ें
बाघ ने गांव के निवासियों को पूरी रात जगाए रखा और एक दीवार पर ही बैठा रहा. वहीं घर में बाघ की मौजूदगी की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. लेकिन अभी तक बाघ को पकड़ा नहीं जा सका है.
Uttar Pradesh : The tiger, which came out of the Tiger Reserve forest in Pilibhit district and reached Atkona village in the night, is still resting on the wall of the Gurudwara. A huge crowd has gathered to see the Tiger. A security cordon has been created by the Forest… pic.twitter.com/lvGWH7VHmb
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 26, 2023
इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश भर आया है. लोगों का कहना है कि वन विभाग के अफसरों की लापरवाही से जंगल से बाघ घरों में घुसाने लगे है. इलाके में खौफ का माहौल बना हुआ है. बाघ द्वारा किसी इंसान पर हमला करने की कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
पीलीभीत एक बाघ अभ्यारण्य है और जिले में बाघ के हमलों में चार महीने में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. 2015 में टाइगर रिजर्व के निर्माण के बाद से कम से कम चार दर्जन बाघों के हमले की घटनाएं दर्ज की गई हैं.
ये भी पढ़ें- पहले कभी देखा है दुर्लभ Black Tiger, IFS अफसर ने शेयर की तस्वीर और वीडियो