VIDEO: मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर ट्रेनों ने एक साथ सिटी बजाकर किया नए साल का स्वागत

मुंबई:
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर नए साल का बेहद अनोखे अंदाज में स्वागत किया गया. यहां पर ठीक रात 12 बजे, स्टेशन पर खड़ी और गुजरती सभी ट्रेनों ने एक साथ अपनी सीटी बजाई. ट्रेन की सीटी की गूंज ने यात्रियों और स्टेशन पर मौजूद लोगों को खास अनुभव कराया. कई यात्रियों ने इस खास पल को अपने कैमरों में कैद किया और इसे सोशल मीडिया पर साझा किया.
भारतीय रेल ने कुछ इस अंदाज में मनाया नए साल का जश्न#happynewyear | #newyear | #indianrailway pic.twitter.com/lsxJquTbhN
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) January 1, 2025
इसके साथ ही रात 12 बजे स्टेशन के अनाउंसमेंट सिस्टम पर नए साल की बधाई दी गई. इसके बाद यात्रियों ने ताली बजाकर और जयकारा लगाकर खुशी का इजहार किया. रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए सफर को सुरक्षित और सुखद बनाने का संदेश दिया.
बता दें कि देशभर में अलग-अलग तरीकों से लोगों ने नए साल का स्वागत किया. साथ ही इस मौके पर देश की राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई और चेन्नई तक जगह-जगह पर लोगों की भीड़ उमड़ी रही.