देश

VIDEO: महिला का हुआ एक्सीडेंट, काफिला रोक मदद को दौड़े CM शिंदे, पानी पिलाकर अस्पताल पहुंचाया

CM एकनाथ शिंदे ने अपने काफिले में शामिल पुलिस वैन से घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया.

मुंबई:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Eknath Shinde Video) पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में वह एक घायल महिला की मदद करते देखे जा सकते हैं. दरअसल, ठाणे और मीरा भायंदर के बीच कलवा पुल के पास एक रिक्शा पलट गया. इसमें सवार महिला को गंभीर चोटें आईं. हादसे के दौरान CM शिंदे का काफिला कलवा पुल से गुजर रहा था. महिला को दर्द में कहराते देख CM ने अपना काफिला रोक दिया और महिला की मदद के लिए दौड़े. CM शिंदे ने अपने काफिले की पुलिस वैन से जख्मी महिला को कलवा अस्पताल पहुंचाया.

यह भी पढ़ें

असली शिवसेना किसकी? महाराष्ट्र के चुनावी समर में साबित करने की होड़; जनता के फैसले का इंतजार

दरअसल, 20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें फेज में महाराष्ट्र की 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है. सुबह अपने परिवार के साथ मतदान करने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अलग-अलग पोलिंग बूथों पर वोटिंग का जायजा ले रहे थे. इसी दौरान वो कलवा जा रहे थे. जब CM का काफिला कलवा पुल पार कर रहा था, तभी एक रिक्शा पलट गया. अचानक झटका लगने से रिक्शे में सवार महिला गिर गईं और उसे काफी चोटें आईं.

घाटकोपर होर्डिंग हादसा में ब्लेम गेम शुरू! BMC का दावा GRP ने दी थी होर्डिंग लगाने की इजाजत

यह भी पढ़ें :-  "वक्त बताएगा कौन गुलाम है और कौन आजाद" : उमर अब्दुल्ला का गुलाम नबी आजाद पर निशाना

ये देखते ही CM ने अपना काफिला रोक दिया और खुद महिला की मदद के लिए दौड़ पड़े. महिला दर्द से कराह रही थी. CM शिंदे ने तुरंत अपनी कार से पानी मंगवाया और महिला को पीने के लिए दिया. इसके बाद उन्होंने अपने काफिले की पुलिस गाड़ी से महिला को इलाज के लिए कलवा अस्पताल पहुंचाने को कहा. महिला ने तुरंत मदद के लिए CM को शुक्रिया अदा किया है.

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने इससे पहले ठाणे जिला कलेक्ट्रेट में ड्यूटी के दौरान फिसलकर गिर गईं एक महिला पुलिस कर्मी की मदद की थी. आपदा प्रबंधन और पंढरपुर ‘वारी’ तीर्थ यात्रा पर बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कलेक्ट्रेट के एक कमरे से बाहर आ रहे थे, तभी एक महिला पुलिसकर्मी फिसलकर गिर गईं. जिससे उनकी उंगली में चोट लग गई. सीएम शिंदे तुरंत उनकी मदद करने के लिए दौड़े. उन्होंने उन्हें पीने के लिए पानी दिया और महिला कर्मी को इलाज के लिए एक बड़े अस्पताल ले जाने का अधिकारियों को निर्देश दिया था.

NDA या INDIA… किसकी ‘बुलेट ट्रेन’ में सवार होंगे मुंबईकर? क्या 2019 वाली स्पीड बरकरार रख पाएगी BJP


 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button