दुनिया

VIDEO : प्लेन में टेक ऑफ के वक्त लगी आग, चिल्लाने लगे यात्री… कहा, "प्लीज हमें बचाओ"


ह्यूस्टन:

ह्यूस्टन से न्यूयॉर्क जाने वाली यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट में रविवार (स्थानीय समयानुसार) को जॉर्ज बुश इंटरकॉन्टिनेंटल एयरपोर्ट पर टेक-ऑफ के दौरान आग लग गई. टेक-ऑफ के लिए तैयार होने के दौरान विमान के एक पंख में आग लगने के बाद विमान को खाली कराना पड़ा. ह्यूस्टन फायर डिपार्टमेंट (HFD) ने कहा कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. 

एक्स पर ह्यूस्टन फायर डिपार्टमेंट ने एक पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “HFD’s एयरपोर्ट के रेस्क्यू फायरफाइटर्स @iah पर सहायता कर रहे हैं क्योंकि एक प्रस्थान करने वाली फ्लाइटने रनवे पर समस्या की जानकारी दी थी. एचएफडी ने फ्लाइट को उतारने में मदद की है. इस समय हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.”

इर घटना के कारण यात्रियों के बीच पैनिक का माहौल उत्पन्न हो गया, आग की लपटें देखकर यात्रियों की चीखने की आवाज का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें एक यात्री कहते हुए दिख रहा है कि “कृपया, कृपया, कृपया हमें यहां से बाहर निकालो.” न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक फ्लाइट में 104 यात्री और पांच क्रू के सदस्य मौजूद थे. मामले में अधिक जानकारी का इंतजार है.

यह भी पढ़ें :-  World Top 5: सूडान में अर्धसैनिक बल ने गांव पर बोला हमला, कम से कम 18 लोगों की मौत 

हालांकि, यहां बता दें कि इससे पहले शुक्रवार की रात फिलाडेल्फिया में एक मॉल के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए. एबीसी न्यूज के अनुसार, फिलाडेल्फिया की मेयर चेरेल पार्कर ने शनिवार को कहा कि दुर्घटना में विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई, साथ ही जमीन पर मौजूद एक व्यक्ति की भी मौत हो गई.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button