The Hindkeshariमहाकुंभ संवाद में गंगा की कथा से लेकर योगी के इंटरव्यू तक फुलस्टोरी, देखें VIDEOS

लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन महाकुंभ चल रहा है. इसी संदर्भ में महामैनेजमेंट और ग्लोबल ब्रांडिंग पर रविवार को The Hindkeshariने ‘महाकुंभ संवाद’ आयोजित किया. The Hindkeshariके इस संवाद कार्यक्रम में महाकुंभ के प्रबंधन से लेकर इस आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और भव्य आयोजन की अद्भुत यात्रा के हर पहलू पर चर्चा हुई. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों से चर्चा की गई.
The Hindkeshariने ‘महाकुंभ संवाद’ के पहले सत्र में दुनिया भर में किस्सागोई के लिए मशहूर हिमांशु वाजपेयी और प्रज्ञा शर्मा ने गंगा की कहानी सुनाई. यह बहुत रोचक कथा है. हिमांशु वाजपेयी ने कहा कि गंगा की कथा को सुनने से, गंगा के महात्म्य को जानने से, गंगा की महिमा में डूबने से घोर से घोर पापी भी नरक जाने से बच जाता है और स्वर्ग का अधिकारी होता है. उन्होंने गंगा के स्वर्ग में पहुंचने की कहानी सुनाई.
महाकुंभ संवाद में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा, जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है अध्यात्म. हमारी आत्मचेतना अमरत्व को प्राप्त कराता है. हमारी चेतना ही अमर है. जीवन के हर क्षेत्र में हमें तनाव से मुक्त होना है. शांति और धैर्य से काम लेना है.
महाकुंभ संवाद में उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मुकेश मेश्राम और अमृत अभिजीत से The Hindkeshariने महाकुंभ के आयोजन, इसके प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर खास चर्चा की.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ संवाद में बताया कि पूर्व में कुंभ की खराब व्यवस्था देखकर मारीशस के प्रधानमंत्री रोने लगे थे.
The Hindkeshariके ‘महाकुंभ संवाद’ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 7 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 60 लाख युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिए गए. कई पहलों के माध्यम से राज्य में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा किए गए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने The Hindkeshariके महाकुंभ संवाद में कहा कि, सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है. उन्होंने इस कार्यक्रम में महाकुंभ के आयोजन पर काफी विस्तार से बातचीत की.
The Hindkeshariके महाकुंभ संवाद में योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि बीजेपी मिल्कीपुर का उपचुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष को विदेश से फंडिंग मिली थी.
अखिलेश यादव के कुंभ में डुबकी लगाने पर The Hindkeshariके महाकुंभ संवाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, वे पुण्य कमाएंगे.
The Hindkeshariके महाकुंभ संवाद में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, महाकुंभ में जाति-पंथ का भेद नहीं होता. उपासना और पंथ अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन सनातन धर्म एक है.
The Hindkeshariके महाकुंभ संवाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि महाकुंभ के आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश ने कितनी व्यापक तैयारियां की थीं.
The Hindkeshariके महाकुंभ संवाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल के मामले को लेकर कहा, बिना सच जाने लोग मंदिर को लेकर कोर्ट जा रहे हैं. उन्होंने आरएएस चीफ मोहन भागवत के बयान को लेकर यह बात कही.