देश

"वोट दो, डिस्काउंट लो…" : मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिल्ली के दुकानदारों की अनोखी पहल


नई दिल्ली:

Delhi Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सात संसदीय सीट के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार सुबह से मतदान जारी है. दिल्ली में अधिक से अधिक लोग वोट करें, इसके लिए कनॉट प्लेस के ट्रेडर्स एसोसिएशन ने एक खास पहल शुरू की है. जिसके तहत जो लोग वोट डाल रहे हैं, उनको खरीदारी पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर वोट देने के बाद आप खरीदारी या खाने पीने के लिए यहां जाएंगे तो आपको 15 से 38% तक का डिस्काउंट मिलेगा.  करीब 50 दुकानों ये डिस्काउंट दे रही है. 

गर्मी को देखते हुए मतदाताओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था

मौसम विभाग ने दिन के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया है. निर्वाचन विभाग ने गर्मी को देखते हुए मतदाताओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है. लोगों को सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहली ही मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में खड़े देखा गया.

अधिकारी ने बताया कि 82 लाख पुरुषों, 69 लाख महिलाओं और 1,228 ट्रांसजेंडर समेत कुल 1.52 करोड़ मतदाता सात निर्वाचन क्षेत्रों में 13,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए पात्र हैं. इस बार शहर में 2.52 लाख से अधिक मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे.

ये उम्मीदवार हैं मैदान में…

आम आदमी पार्टी (आप) ने पूर्वी दिल्ली सीट से कुलदीप कुमार, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, नयी दिल्ली से सोमनाथ भारती और दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने चांदनी चौक सीट से जे पी अग्रवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से उदित राज को उम्मीदवार बनाया है.

यह भी पढ़ें :-  लोकसभा चुनाव : तीसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'



भाजपा ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी को प्रत्याशी बनाया है. वह दिल्ली से एकमात्र मौजूदा सांसद हैं जिन्हें पार्टी ने दोबारा मैदान में उतारा है. इसके अलावा पार्टी ने दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, नयी दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पूर्वी दिल्ली से हर्ष दीप मल्होत्रा, उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेन्द्र चंदोलिया, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल और पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत को उम्मीदवार बनाया है.

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के सहयोगी आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस दिल्ली में मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. सीट बंटवारे की व्यवस्था के तहत ‘आप’ चार और कांग्रेस तीन सीट पर चुनाव लड़ रही है. यह दिल्ली में पहला ऐसा लोकसभा चुनाव है जिसमें ‘आप’ और कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार उतारे हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Advertisement


ये भी पढ़ें-  बीजेपी या AAP-कांग्रेस गठबंधन… 7 सीटों पर कौन मारेगा बाजी? आज तय करेंगे दिल्लीवाले


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button