Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

महाराष्ट्र में वोटर्स सुस्त और झारखंड में 67.59% वोटिंग, UP उपचुनाव में महिलाओं पर तानी पिस्टल; 10 अपडेट


नई दिल्ली:

महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 और झारखंड में दूसरे फेज की 38 सीटों पर बुधवार को वोटिंग जारी है. इसके साथ ही 4 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों, महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. महाराष्ट्र में मुकाबला BJP की अगुवाई वाले महायुति और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महा विकास अघाड़ी के बीच है. शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में टूट के बाद कुल 158 दल चुनाव मैदान में हैं. वहीं, झारखंड चुनाव के दूसरे फेज में 38 सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)के नेतृत्व में INDIA अलायंस और NDA के बीच मुकाबला है. यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग के दौरान कई पोलिंग बूथों पर बवाल और झड़प की खबरें आई हैं. वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी. इसके बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए जाएंगे. 23 नंवबर को वोटों की गिनती होगी और रिजल्ट आएगा. 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, झारखंड चुनाव और उपचुनाव के बड़े अपडेट:-

  1. चुनाव आयोग ने शाम 5 बजे का वोटर टर्नआउट जारी कर दिया है. महाराष्ट्र में अब तक 58.22% वोटिंग हुई है. झारखंड में 67.59% मतदान हुआ है. मुंबई शहर की 10 सीटों पर 39.34% वोटिंग हुई है. ठाणे ज़िले की 18 सीटों पर 38.94% वोटिंग हुई है. अभी तक पूरे महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग ठाणे में ही हुई है. जबकि गढ़चिरौली में सबसे ज़्यादा 62.99% वोटिंग हुई. यहां दोपहर 3 बजे ही वोटिंग खत्म हो गई है.
  2. झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी फेज में 12 जिलों की 38 सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर 3 बजे तक 61.47% वोटिंग हुई है. 14,218 पोलिंग स्टेशन में से 31 बूथों पर शाम 4 बजे मतदान खत्म हो गया है. पहले फेज की वोटिंग 13 नवंबर को हुई, जिसके तहत 48 सीटों पर वोट डाले गए थे. 
  3. इस बीच रांची की खिजरी विधानसभा के सिरका मेढ़ेटुंगरी बूथ पर लोगों ने वोट का बहिष्कार किया. अनगड़ा में आने वाले इस बूथ पर सुबह 7 से 8 बजे के बीच महज 13 लोगों ने वोट किया. इसके बाद 8 बजे से 9 बजे तक कोई मतदाता मतदान केंद्र नहीं पहुंचा. बाद में जब घर-घर जाकर वोटरों को समझाया गया, तो वोटर्स वोट डालने के लिए घरों से निकले. खिजरी में 289 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. रांची की खिजरी और सिल्ली विधानसभा में दोपहर 3 बजे तक 52.10% वोटिंग हो चुकी है.
  4. यूपी में दोपहर 3 बजे तक 9 विधानसभा सीटों पर कुल 41.92 प्रतिशत वोटिंग हुई है. उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 47.00% वोटिंग हुई है. झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों के लिए 66.65 फ़ीसदी वोटिंग हुई थी. दूसरे चरण में उससे ज़्यादा वोटिंग के आसार हैं. 
  5. उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कुछ सीटों पर जमकर बवाल हो रहा है. करहल, मीरापुर, ककरौली, सीसामऊ सीट, मुजफ्फरपुर में पुलिस से झड़पें हुईं. सपा और BJP ने वोट के दौरान नियमों का पालन नहीं करने की शिकायतें चुनाव आयोग से कीं. इस बीच चुनाव आयोग ने सपा की शिकायत पर 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. आरोप है कि इन्होंने मतदाताओं के वोटर आईडी चेक किए और बूथ पर नहीं जाने दिया.
  6. सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की मीरापुर सीट पर वोटिंग के दौरान वोटर्स को रिवॉल्वर दिखाकर धमकाने और वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने कहा कि ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित करें, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं. 
  7. कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने कहा- “मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रशासन लोगों को डरा रही है. चमनगंज इलाके में पुलिस और RAF ने लोगों को दौड़ाया.” न्यूज एजेंसी ANI की जानकारी के मुताबिक कानपुर में सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी को हाउस अरेस्ट किया गया है. उनके घर के बाहर पुलिस तैनात है.
  8. उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर बुधवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू है. यूपी में 9 सीटों पर 3 बजे तक 41.92  प्रतिशत वोटिंग हुई है. गाजियाबाद में सबसे कम मतदान हुआ है. यहां 3 बजे तक 27.44 प्रतिशत मतदान हुआ है. राज्य में 1 बजे तक 31.21 प्रतिशत वोटिंग हुई थी और 9 बजे तक 9.67 प्रतिशत मतदान हुआ था. 
  9. महाराष्ट्र में वोटिंग को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र के स्वाभिमान और संविधान की रक्षा के लिए वोट जरूर करें. राहुल ने कहा कि महाविकास आघाड़ी को दिया आपका हर वोट आपकी नौकरियों और प्रोजेक्ट्स की चोरी को रोकेगा, किसानों को फसलों का सही दाम दिलाएगा और 5 गारंटियों से आपके जीवन में समृद्धि लाएगा.
  10. महाराष्ट्र के बीड विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी बाला साहब शिंदे की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वहीं, धुले के एक पोलिंग बूथ पर BJP और वंचित बहुजन अघाड़ी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई.
यह भी पढ़ें :-  जनता ने भाजपा को राजस्थान की सत्ता में लाने का मन बना लिया है: जेपी नड्डा


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button