देश

वोटर्स को पता होना चाहिए कि NDA ने बिहार को ‘जंगल राज’ से बाहर निकाला : PM मोदी

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा नौ करोड़ लोग मुफ्त राशन योजना से लाभान्वित होंगे और लगभग तीन करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना के माध्यम मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन मिले हैं. लोगों को इन चीजों के बारे में बार-बार बताया जाना चाहिए.”

भाजपा का बिहार में चार अन्य दलों के साथ गठबंधन है. प्रधानमंत्री ने सहयोगी दलों को भी समन्वय में काम करने और मतदाताओं को जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा, ‘‘राजग के पक्ष में उनका हर वोट मोदी के लिए होगा.”

लगभग एक घंटे तक चली वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बातचीत के दौरान मोदी ने राजनीतिक विरोधियों का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘‘शक्ति” टिप्पणी का जिक्र करते हुए मोदी ने दावा किया, ‘‘मैं शक्ति का उपासक हूं. लेकिन इंडी-गठबंधन के लोग शक्ति को नष्ट करना चाहते हैं, जिसका अर्थ दैवीय शक्ति है. अगर ये लोग सत्ता हासिल कर लेंगे तो क्या तबाही मचाएंगे, ये लोगों को बताना होगा.”

माता सीता की जन्मस्थली मिथिला क्षेत्र का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जब अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी, तो मिथिला के लोग सबसे अधिक प्रभावित दिखे. उन्हें हमेशा याद दिलाना चाहिए कि ऐसे राजनीतिक दल हैं जिन्होंने यह मानने से इनकार कर दिया था कि भगवान राम कभी अस्तित्व में थे और कभी नहीं चाहते थे कि मंदिर का निर्माण हो.”

उन्होंने दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी की उस टिप्पणी का जिक्र करते हुए बिहार में विपक्षी राजद-कांग्रेस गठबंधन पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया कि केंद्र द्वारा भेजे गए प्रत्येक रुपये में से केवल 15 पैसे ही लोगों तक पहुंच पाते हैं.

यह भी पढ़ें :-  प्लेटफॉर्म पर एकाएक उमड़ी भीड़, मची अफरातफरी... 18 की मौत, नई दिल्ली स्टेशन पर आखिर हुआ क्या, यहां जानें हर अपडेट

मोदी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के लगभग 15 वर्षों के शासन का जिक्र करते हुए आरोप लगाया, ‘‘उसके बाद बिहार में जंगल राज आ गया था. 15 पैसे के बारे में भूल जाईये, पूरा रुपया खा जाते थे.”

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘पहली बार के ऐसे मतदाता जो ‘जंगल राज’ के दौरान पैदा नहीं हुए होंगे, को यह बताना जरूरी है कि हमारे सहयोगी नीतीश कुमार (जदयू अध्यक्ष) के नेतृत्व में राजग ने कैसे चीजों को बदल दिया.”

लोगों से बातचीत के दौरान स्थानीय भाषाओं में बोलने की अपनी रुचि को ध्यान में रखते हुए, प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन भोजपुरी में अभिवादन के साथ शुरू किया.

उन्होंने तब प्रसन्नता व्यक्त की जब औरंगाबाद जिले की बूथ स्तर की पदाधिकारी संगीता प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण महिलाएं ‘‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम” से उत्साहित हैं. एक अन्य पार्टी कार्यकर्ता के यह कहे पर जाने कि वह प्रधानमंत्री से सीधे बात करने का अवसर पाकर संतुष्ट महसूस कर रहे हैं, तो मोदी ने कहा, “हम सभी कार्यकर्ता हैं. बात सिर्फ इतनी है कि हम सभी को अलग-अलग भूमिकाएं सौंपी गई हैं.”

मोदी ने कहा, ‘‘चुनाव जीतना एक विज्ञान है. हम केवल प्रचार नहीं कर सकते. हमें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि जिनसे हमने बातचीत की है, वे हमारी पार्टी को वोट देने के लिए सहमत हों.” उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता से कहा, ‘‘गर्मियां आ गई हैं. इसलिए शरीर में पानी की कमी न होने दें. आप जहां भी जाएं, हर घर में पानी मांगें.”

 

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली में नेताओं का दल बदल राजनीतिक माहौल में बड़े बदलाव के संकेत तो नहीं?
Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button