देश

झारखंड में मतदान खत्म, JMM और BJP ने अपनी-अपनी जीत के किए दावे


रांची:

झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव संपन्न होने के बाद भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए और हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन, दोनों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि उनकी सरकार फिर लौट रही है, जबकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार की विदाई हो गई है और उसकी जगह भाजपा-एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मतदान संपन्न होने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, “झारखंड की पावन धरती पर लोकतंत्र का यह महापर्व अद्भुत रहा. दोनों चरणों में राज्य की जनता ने अपनी आकांक्षाओं और आशाओं को मतदान के माध्यम से अभिव्यक्त किया है. यह केवल एक चुनाव नहीं, बल्कि एक नए, समृद्ध और सशक्त झारखंड के निर्माण का संकल्प है.”

सोरेन ने अपने पोस्ट में दावा किया, “बुजुर्ग, युवा, श्रमिक, महिला, किसान, सभी ने उत्साह और उमंग के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना अभूतपूर्व आशीर्वाद दिया. सभी ने, खासकर, राज्य की आधी आबादी- हमारी ‘मंईयां’ ने बढ़-चढ़कर अपने हक-अधिकार, मान और सम्मान के लिए ऐतिहासिक रूप से झामुमो और इंडिया गठबंधन को अपना असीम आशीर्वाद दिया.”

राज्य के मतदाताओं का आभार जताते हुए उन्होंने आगे लिखा, “हम दृढ़ता से प्रण लेते हैं कि अमर वीर शहीदों के बलिदान को साकार करेंगे, महान क्रांतिकारियों के सपनों को पूरा करेंगे, आंदोलनकारियों की आकांक्षाओं को मूर्त रूप देंगे और मिलकर बनाएंगे एक नया, सोना झारखंड. इस पावन अवसर पर मैं नतमस्तक हूं- प्रत्येक मतदाता के प्रति, कर्तव्यनिष्ठ मतदान कर्मियों के प्रति, झामुमो और गठबंधन के समर्पित कार्यकर्ताओं के प्रति, और सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के प्रति, जिन्होंने लोकतंत्र को मजबूत किया है.”

यह भी पढ़ें :-  एक करोड़ परिवारों को कैसे मिलेगी मुफ्त बिजली और कमाई का मौका? केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से समझिए पूरा गणित

बाबूलाल मरांडी ने क्या कहा?
दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा करते हुए कहा कि राज्य की जनता ने हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले सरकार के कुशासन के खिलाफ जमकर मतदान किया है. ‘रोटी, बेटी, माटी’ की सुरक्षा के लिए मतदाताओं ने दोनों चरणों में भाजपा और एनडीए के प्रति अटूट विश्वास जाहिर किया है. युवाओं, महिलाओं, पिछड़ों सहित सभी वर्गों में इस सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा था और हर जगह मतदान में यह बात समान रूप से दिखी. राज्य में 51 से अधिक सीटों पर जीत के साथ भाजपा और एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

झारखंड की 81 सीटों के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान संपन्न हुआ. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button