देश

वक्फ बिल: अगले हफ़्ते हो सकती है संयुक्त समिति की पहली बैठक; जानें वोटिंग हुई तो क्या होगा

बहुमत के लिहाज से समिति में एनडीए का पलड़ा थोड़ा सा भारी नजर आ रहा है.  31 सदस्यों की समिति में अध्यक्ष जगदंबिका पाल समेत एनडीए के कुल 16 सदस्य हैं,जिनमें बीजेपी के 10 सदस्य हैं. वहीं इंडिया गठबंधन की पार्टियों के कुल 14 सांसद सदस्य बनाए गए हैं.  वाईएसआर कांग्रेस के सांसद विजय साई रेड्डी का रुख़ क्या होगा ये अभी स्पष्ट नहीं है.

वोटिंग हुई तो क्या होगा?

अगर किसी मसले पर समिति में वोटिंग की नौबत आई और विजय साई रेड्डी ने इंडिया गठबंधन का पक्ष लिया तो वोटिंग 15-15 से टाई हो जाएगी. ऐसे हालात में अध्यक्ष जगदंबिका पाल को अपने वोट का इस्तेमाल करना पड़ सकता है. नियम के मुताबिक वोटिंग के टाई होने की स्थिति में ही अध्यक्ष वोटिंग कर सकता है. इसके उलट अगर विजय साई रेड्डी ने एनडीए का समर्थन किया तो परिणाम 16-14 से एनडीए के पक्ष में जाएगा और अध्यक्ष को वोट करने की जरूरत ही हीं होगी.

वक्फ संशोधन बिल पर बवाल क्यों?

8 अगस्त को पेश हुए बिल में देशभर के वक्फ बोर्डों के कामकाज में बदलाव का प्रावधान किया गया है. बिल में वक्फ संपत्ति के निर्धारण के तरीके में बदलाव , मौजूदा वक्फ संपत्तियों की जांच और वक्फ बोर्डों के गठन में महिलाओं और गैर मुसलमानों के अलावा बोहरा और आगा खानी समुदाय की भागीदारी जैसे प्रावधान शामिल किए गए हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जैसी संस्था ने बिल का विरोध किया है. कांग्रेस , टीएमसी और एनसीपी समेत इंडिया गठबंधन की तमाम पार्टियों ने भी बिल का जमकर विरोध किया है.

यह भी पढ़ें :-  प्रत्येक बूथ पर मतदान में कम से कम 10 प्रतिशत की वृद्धि सुनिश्चित करें: अमित शाह



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button