दुनिया

बर्फीले रनवे पर क्रैश के बाद पलटा प्लेन, लोगों को कैसे निकाला गया बाहर, देखें वीडियो

कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर उस वक्त खतरनाक मंजर देखने को मिला, जब पैसेंजर्स से खचाखच भरा पूरा प्लेन बर्फीले रनवे पर पलट गया. ये हादसा तब हुआ जब एयरपोर्ट पर विमान लैंड कर रहा था. विमान ने जैसे ही टच डाउन किया वैसे ही रनवे पर विमान फिसलने लगा. कुछ दूर जाकर विमान वैसे पलट गया जैसे कि सड़क हादसों में गाड़ी पलट जाती है. खैर गनीमत ये रही कि वक्त रहते रेस्क्यू टीम प्लेन तक पहुंच गई और लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. इस हादसे में प्लेन जिस तरह पलटा ऐसे में सभी लोगों को सुरक्षित बच जाना किसी करिश्मे से कम नहीं.

ये भी पढ़ें : कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश, 18 घायल

उलटे प्लेन से लोगों को कैसे निकाला बाहर

पीट कोकोव नाम के एक पैसेंजर्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें हादसे का शिकार हुए प्लेन के अंदर मौजूद शख्स को रेस्क्यू टीम बचाती हुई दिख रही है. फुटेज में यात्रियों को उल्टे विमान से बाहर निकाला जा रहा है, जबकि बाहर से प्लेन में पानी छिड़का जा रहा है, ताकि प्लेन आग के गोले में तब्दील ना हो जाए. वीडियो में दिख रही टीम प्लेन के अंदर फंसे लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकालने में जुटी है.

यह भी पढ़ें :-  "बच्चों के खून से हाथ धोए": ईरान को लेकर UN अधिकारी पर जमकर बरसे इजराइली राजदूत

पैसेंजर्स से खचाखच भरा था डेल्टा विमान

कनाडा के टोरंटो पीयरसन हवाई अड्डे पर उतरते समय डेल्टा एयर लाइन्स के विमान के पलट जाने से कम से कम 18 लोग घायल हो गए. मिनियापोलिस-सेंट पॉल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमान में 80 लोग सवार थे. अधिकारियों ने कहा कि विमान में सवार तीन लोगों, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है. उन्हें काफी गंभीर चोटें आईं. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. कनाडाई अधिकारियों ने कहा कि वे दुर्घटना के कारण की जांच करेंगे, फिलहाल हादसे की वजह के बारे में नहीं पता है.

प्लेन में मौजूद शख्स ने क्या कुछ बताया

उन्होंने CNN को बताया कि लैंडिंग से पहले कुछ भी असामान्य नहीं लग रहा था. नेल्सन ने टेलीविजन नेटवर्क को बताया, “हम ज़मीन से टकराए, और फिर हम उल्टे हो गए.” “मैं बस बेल्ट खोलकर नीचे गिरने और खुद को ज़मीन पर धकेलने लगा और फिर कुछ लोग लटके हुए थे और उन्हें नीचे उतरने में मदद की जरूरत थी, और अन्य लोग अपने आप नीचे उतरे गए थे.” फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightRadar24 के अनुसार, डेल्टा विमान 86 मिनट की उड़ान के बाद दोपहर 2:13 बजे (1913 GMT) टोरंटो में उतरा और रनवे 23 और रनवे 15 के पास रुक गया.

यह भी पढ़ें :-  जैसे सड़क पर हो कोई कार, टोरंटों में 'बर्फ के रनवे' पर कैसे पलट गया प्लेन, जानिए

विमान ने पकड़ ली थी आग

liveatc.net पर पोस्ट की गई घटना की रिकॉर्डिंग के अनुसार, एक इमरजेंसी कर्मचारी ने एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल टॉवर को बताया कि “विमान उल्टा पड़ा हुआ है और जल रहा है.” टोरंटो एयरपोर्ट की अध्यक्ष डेबोरा फ़्लिंट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “शुक्र है कि कोई जान नहीं गई और लोगों को बेहद मामूली चोटें आईं.” एम्ब्री-रिडल एरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी में एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर माइकल जे. मैककॉर्मिक ने कहा कि उल्टा होने की वजह से यह दुर्घटना काफी अनोखी हो गई.”


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button