देश

आ रहा है रेमल… समंदर में उठ रहे बवंडर का खौफ, देखिए बंगाल में चेन से बांध दी गईं ट्रेनें

‘रेमल’ भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. IMD के अनुसार रविवार आधी रात तक बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटों पर दस्तक देने का अनुमान है. चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में और कोलकाता के आसपास के क्षेत्रों में भारी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. चक्रवात के कारण अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों क्षेत्रों में लगभग 394 फ्लाइट्स हवाईअड्डे से संचालित नहीं होंगी.

वहीं, हावड़ा के शालीमार रेलवे स्टेशन पर चक्रवात ‘रेमल’ के पहुंचने से पहले एहतियात के तौर पर एक रेलकर्मी ट्रेन को जंजीरों से ट्रैक से बांधता हुआ दिख रहा है. हावड़ा मेंम बारिश जारी है और इसका असर ट्रैफिक पर देखने को मिल रहा है. तस्वीर में दिख रहा है कि एक रेल कर्मी रेलवे ट्रैक पर बैठा है और उसके हाथ में जंजीर और ताला है, जिससे वह पटरी से ट्रेन को लॉक कर रहा है.

पूर्वी रेलवे ने रविवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक सियालदह दक्षिण और बारासात-हसनाबाद खंड में ट्रेन सेवाओं को एहतियातन निलंबित कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप कई लोकल ट्रेन रद्द कर दी गईं. दक्षिण पूर्व रेलवे ने भी रविवार को कांडारी एक्सप्रेस और रविवार और सोमवार को दीघा से आने-जाने वाली कुछ रेल रद्द कर दी हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

IMD ने पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में 26-27 मई को अत्यधिक भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है. असम और मेघालय में भी अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका है.

Latest and Breaking News on NDTV

उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, कोलकाता, हावड़ा और हुगली जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है.

यह भी पढ़ें :-  वर्षों से भारत में खोया हुआ था बंगलादेशी व्यक्ति, चक्रवात ने उसे खोज निकाला



Latest and Breaking News on NDTV

कोलकाता स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह में भी चक्रवात के पूर्वानुमान के कारण रविवार शाम से 12 घंटे के लिए माल और कंटेनर प्रबंधन परिचालन निलंबित रहेगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

आईसीजी ने हल्दिया, फ्रेजरगंज, पारादीप और गोपालपुर में खोज और बचाव अभियानों के लिए आपदा राहत दलों के अलावा पोत और विमान भी तैयार रखे हैं.

Advertisement


ये भी पढे़ं:- 
समंदर में बवंडरः 135 की रफ्तार आज रात, कहां-कहां मचाएगा हाहाकार? रेमल के बारे में 10 बातें जान लीजिए


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button