दिल्ली में महिला की गर्दन पर चाकू रखकर लूट, देखिए दिल दहलाने वाला Video

प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:
दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके मे चाकू की नोक पर एक महिला से लूटपाट की गई. 25 फरवरी की देर रात 10.30 बजे बदमाशों ने महिला की गर्दन पर चाकू रखकर उसका बैग और सोने का चेन लूट लिया. लूट और हमले का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
CCTV फुटेज मे साफ दिखाई दे रहा है कि विरोध करने पर बदमाश कैसे चाकू दिखा कर महिला को डरा रहे हैं. फुटेज में देखा जा सकता है कि बदमाश के हाथ में बड़ा सा चाकू है और वो बार बार महिला को चाकू दिखाकर डरा रहा है. चाकू के डर से महिला अपना बैग लुटेरे के हवाले कर देती है. छीनाझपटी में एक बदमाश का हेलमेट दूर गिर जाता है.
दिल्ली में चाकू की नोक पर महिला से लूटपाट, देखिए Video pic.twitter.com/hbn74m5jQo
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) March 1, 2023
दिल्ली पुलिस भले ही महिला सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे करती है, लेकिन ये सीसीटीवी दिल्ली पुलिस के दावों की पोल खोल रहा है.