दुनिया

खौफनाक वीडियो: देखें कैसे रनवे पर फिसलते हुए बम जैसा फटा प्लेन


सियोल:

दक्षिण कोरिया में रविवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा हो गया है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हादसा कितना खौफनाक रहा होगा. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह स्पीड में विमान रनवे से फिसल जाता है और बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा होता है और कुछ ही सेकेंड्स में जाकर एक दीवार से टकरा कर आग के गोले में बदल जाता है. 

जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अब तक 47 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से प्लेन रवने से फिसल जाता है और काफी स्पीड में होता है. इस वजह से वो आगे जाकर दीवार से टकरा जाता है और तुरंत ही विमान में विस्फोट हो जाता है और भयंकर आग लग जाती है. 

जानकारी के मुताबिक विमान में क्रू मेंबर समेत 181 लोग सवार थे. ये हादसा मुआन एयरपोर्ट पर हुआ है. बचाव-राहत कार्य जारी है और घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. योनहाप (Yonhap) समाचार एजेंसी के अनुसार, दुर्घटना दक्षिण जिओला प्रांत में उस समय हुई जब जेजू एयर (Jeju Air) की उड़ान संख्या 2216 थाईलैंड से लौट रही थी. विमान में सवार 181 लोगों में से 175 यात्री और छह विमान चालक दल के सदस्य थे. स्थानीय अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “हमने अब तक दुर्घटना में 29 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है. लेकिन गंभीर रूप से घायल लोगों के कारण यह संख्या बढ़ सकती है.”

यह भी पढ़ें :-  Salt Typhoon से Storm-0558 तक, मिसाइल से भी खतरनाक हैं चीन के हैकर्स ग्रुप

एक हफ्ते में दूसरा बड़ा विमान हादसा

बता दें कि 25 दिसंबर को कजाकिस्तान से 110 यात्रियों के साथ रूस जा रहा एक यात्री विमान अक्ताऊ शहर में हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दुर्घटना की वजह से विमान में आग लग गई. इस हादसे में 38 लोगों की जान चली गई थी. विमान, अजरबैजान एयरलाइंस एम्ब्रेयर ईआरजे-190, बाकू, अजरबैजान से रूस के चेचन्या में ग्रोजनी के लिए उड़ान भर रहा था. घने कोहरे के कारण इसे अक्ताऊ की ओर मोड़ दिया गया था.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button