'श्रद्धालुओं की सेवा का पुण्य अवसर पाकर हम धन्य हैं…', अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने महाकुंभ को लेकर किया पोस्ट
नई दिल्ली:
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी बीते दिनों अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे थे. प्रयागराज के अपने उस दौरे को लेकर अब उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में उन्होंने महाकुंभ को लेकर अपने अनुभवों को भी साझा किया है. गौतम अदाणी ने इस पोस्ट में लिखा है कि महाकुम्भ के दिव्य अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की सेवा का पुण्य अवसर पाकर हम धन्य हैं. सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है. मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे.
महाकुम्भ के दिव्य अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की सेवा का पुण्य अवसर पाकर हम धन्य हैं।
सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है।
माँ गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे। 🙏#SevaHiSaadhnaHai pic.twitter.com/MjpRNILjMo
— Gautam Adani (@gautam_adani) January 24, 2025
आपको बता दें कि अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी बीते मंगलवार को प्रयागराज के संगम नगरी पहुंचे थे.महाकुंभ में उन्होंने पत्नी प्रीति अदाणी के साथ ‘संगम घाट’ पर पूजा-अर्चना की थी. साथ ही उन्होंने महाकुंभ मेला में इस्कॉन मंदिर के शिविर का दौरा भी किया था. उस दौरान पत्नी के साथ उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद बनाया और वितरण भी किया था. गौतम अदाणी ने उस दौरान भी सोशल मीडिया पोस्ट किया था, उस पोस्ट में उन्होंने कई तस्वीरें साझा करते हुए महाकुंभ में आने पर खुशी जताई थी.
अद्भुत, अद्वितीय, एवं अलौकिक!
प्रयागराज आकर ऐसा लगा मानो पूरी दुनिया की आस्था, सेवाभाव और संस्कृतियां यहीं मां गंगा की गोद में आकर समाहित हो गयी हैं।
कुंभ की भव्यता और दिव्यता सजीव बनाए रखने वाले सभी साधु, संत, कल्पवासी एवं श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर शासन-प्रशासन, सफाई… pic.twitter.com/04kFsieimr
— Gautam Adani (@gautam_adani) January 21, 2025
गौतम अदाणी ने एक्स पर लिखा था कि अद्भुत, अद्वितीय, एवं अलौकिक! प्रयागराज आकर ऐसा लगा मानो पूरी दुनिया की आस्था, सेवाभाव और संस्कृतियां यहीं मां गंगा की गोद में आकर समाहित हो गयी हैं. कुंभ की भव्यता और दिव्यता सजीव बनाए रखने वाले सभी साधु, संत, कल्पवासी एवं श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर शासन-प्रशासन, सफाई कर्मियों और सुरक्षा बलों को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं. मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे.
उस दौरान गौतम अदाणी ने मीडिया से कहा था कि मैं प्रयागराज की धरती पर आया हूं और यहां आना अद्भुत अनुभव रहा है. यहां के अनुभव को शब्दों में नहीं बताया जा सकता है. महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता अवर्णनीय है. मेरे लिए मां गंगा के आशीर्वाद से बढ़कर कुछ नहीं है.