देश

"हम डरने वाले नहीं हैं, अभी तक कोई सबूत नहीं मिला" ED की रेड पर आप नेता आतिशी

जांच एजेंसियां निष्पक्ष भाव से काम कर रही हैं- भाजपा

दिल्ली मनी लॉन्डरिंग मामले में AAP सरकार पर ED का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. इस दौरान CM Kejriwal के मुख्य सचिव वैभव और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के घर पर ईडी छापेमारी हुई. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर BJP हमला किया है. उन्होंने कहा है कि आप पार्टी डरने वाली नहीं है. ईडी को कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले है. हमारे नेताओं को दबाने की कोशिश की जा रही है. वहीं भाजपा ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि कानून सबको समान नज़र से देखता है. दिल्ली में ईडी के छापे को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ED, सीबीआई और पुलिस अपराध रोकने के लिए बने हैं. ये एजेंसियां कानून-व्यवस्था स्थापित करती हैं.

यह भी पढ़ें

दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है, 1 रुपया की भी रिकवरी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ED का सारा केस आरोपियों को सरकारी गवाह बनकर बनाया जा रहा है. आतिशी ने ईडी की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि ED ने फर्जीवाड़ा तरीके से बयान लिए हैं.

उन्होंने कहा कि ED पूछताछ के दौरान विटनेस को भी मार रहे हैं. एक विटनेस को इतना मारा कि कान का पर्दा फट गया है. दिल्ली की मंत्री आतिशी ने एक अन्य विटनेस के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि विटनेस की फैमिली को टार्गेट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डरा-धमका कर बयान लिए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें :-  अपूर्व चंद्रा को स्वास्थ्य सचिव, संजय जाजू को सूचना एवं प्रसारण सचिव नियुक्त किया गया

“सबूत से छेड़छाड़”

आतिशी ने जांच की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के 2020 के आदेश के तहत किसी भी जांच एजेंसी को इंटेरोगेशन सीसीटीवी कैमरा में करनी होती है. ये ED पर भी लागू होता है, उन्होंने कहा कि हर आरोपी और विटनेस का अधिकार है कि उनको सीसीटीवी फुटेज और ऑडियो मिले. एक आरोपी ने वीडियो मांगा तो उसे ऑडियो डिलीट करके दिया गया. आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिसमें सबूत है, उसे डिलीट क्यों किया गया?

आम आदमी पार्टी के पास विश्वसनीय सूत्रों से यह खबर है कि शराब नीति की जांच से जुड़े सभी पूछताछ के ऑडियो (सबूत) को डिलीट कर दिया गया है.

भाजपा का पलटवार

दिल्ली में ईडी के छापे को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ED, सीबीआई और पुलिस अपराध रोकने के लिए बने हैं. ये एजेंसियां कानून-व्यवस्था स्थापित करते हैं. उन्होंने कहा कि एजेंसियों को सबके बारे में जानकारी है. गलत काम करने वाले लोगों पर कार्रवाई तो होगी ही. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने पर पहले पुरस्कार मिलता था, मगर अब लोग कानून के दायरे में आते हैं. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां निष्पक्ष भाव से काम कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबके लिए समान व्यवहार करती है. एजेंसी अपना काम कर रही है. अगर कुछ भी गलत हुआ तो तत्काल दिख जाता है. अगर लोगों को दिक्कत है तो न्यायलय जाएं.

 

इसे भी पढ़ें- “ऐसे ड्रामे से नहीं होती देश की तरक्की…” : दिल्ली क्राइम ब्रांच के नोटिस पर बोले CM अरविंद केजरीवाल

यह भी पढ़ें :-  रेवंत रेड्डी होंगे तेलंगाना के अगले मुख्यमंत्री, गुरुवार को लेंगे शपथ

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button