देश

हम सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता हासिल करने नहीं आए थे…अरविंद केजरीवाल की कही 10 बड़ी बातें

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को रविवार को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर कई तरह के आरोप लगाए गए. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जो फैसला दिया, उससे साफ है कि मेरे ऊपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद है.

  1. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आज कहा कि मैं दो दिन बाद दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने वाला हूं. मेरी तरह मनीष सिसोदिया भी तब तक दिल्ली के उपमुख्मंंत्री और दिल्ली के शिक्षा मंत्री का पद नहीं संभालेंगे. जब तक जनता ये नहीं कहती की हम ईमानदार हैं. अगर आपको लगता है केजरीवाल ईमानदार है तो चुनाव में जमकर वोट दे.
  2. दिल्ली सीएम ने अपने इस्तीफे के प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि ये लोग विपक्ष के एक मुख्यमंत्री को नहीं छोड़ते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा कि जेल के अंदर से सरकार क्यों नहीं चल सकती है. मैं सभी नॉन बीजेपी मुख्यमंत्री से निवदेन करता हूं अगर बीजेपी आप पर फर्जी केस करे तो कभी इस्तीफा मत देना. हमारे लिए हमारा संविधान जरूरी है. हमारा जनतंत्र जरूरी है. 
  3. दिल्ली सीएम ने साथ ही कहा कि इतनी भारी बहुमत की सरकार के मुख्यमंत्री को जेल में डाल दोंगे औऱ कहोंगे कि इस्तीफा दों. हमने इनका फॉर्मूला फेल कर दिया है. आज इनकी हर साजिश का सामना करना की ताकत आम आदमी पार्टी के पास है, क्यों…क्योंकि हम ईमानदार हैं.
  4. इसी के साथ अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सरकारी स्कूलों की हालत खराब थी. 16 लाख बच्चे इन स्कूलों में बढ़ते थे. पहले गरीबों के बच्चों का भविष्य़ खराब था. हमने उन बच्चों को अच्छे स्कूल बनाकर दिए ताकि उनका भविष्य अच्छा हो सके. 
  5. आज अगर किसी गरीब के घर कोई बीमार हो जाए तो निजी अस्पताल छोटी सी बीमारी के लिए लाखों रुपये खींच लेते हैं. हमने गरीबों के लिए मोहल्ला क्लिनीक खोला, अस्पतालों को बेहतर बनाए ताकि गरीबों को बेहतर इलाज मिल सके. ऐसा हम कैसे कर पाए, हम कर पाए क्योंकि हम ईमानदार है. 
  6. दिल्ली की सरकार मुनाफे में चल रही है ,क्योंकि हम ईमानदार हैं. दिल्ली में 24 घंटे बिजली आ रही है क्योंकि हम ईमानदार हैं. दिल्ली के लोगों को फ्री बिजली मिल रही है क्योंकि हम ईमानदार है. कच्ची जगहों पर हमने 10 साल में जितनी सड़कें और गलियां बनाई वो 75 साल में नहीं बने. हम ये कर पाए क्योंकि हम ईमानदार है.
  7. इनकम टैक्स में कमिश्नर की नौकरी करता था. 2000 से 2010 तक मैंने नौकरी छोड़कर दिल्ली की झुग्गी में काम किया. कुछ समय से मैं इन झुग्गियों में रहा हूं. पैसे कमाना था तो इनकम टैक्स कमिश्नर की नौकरी कम नहीं थी. मैं देश के लिए कुछ करना चाहता हूं. आज के जमाने में कोई चपरासी की नौकरी नहीं छोड़ता है मैंने पहले सीएम का पद छोड़ा है. ना पद का लालच है मैं सिर्फ देश के लिए कुछ करना चाहता हूं.
  8. दिल्ली सीएम ने कहा कि मैंने अपने वकील से कहा कि जब तक मैं बरी होकर नहीं आ जाऊं तब तक मैं सीएम का पद नहीं छोड़ूंगा. लेकिन कोर्ट ने हमें बेल दिया. ऐसे केस में जिसमें बेल मिलनी मुश्किल थी. आज मैं जनता की अदालत में आया हूं. मैं आपसे पूछने आया हूं कि क्या आप केजरीवाल को ईमानदार मानते हो या गुनहगार मानते हैं. मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा जब तक आप मुझे ऐसा करने के लिए नहीं कहोगे. 
  9. अरविंद केजरीवालने कहा कि मैं कहता हूं कि दिल्ली में तुरंत चुनाव कराए जाएं. जब तक चुनाव नहीं होते तब तक मेरी जगह आम आदमी पार्टी से कोई और मुख्यमंत्री बनेगा. अगले एक दो दिन में सीएम पद की जिम्मेदारी किसे दी जाए ये तय होगा. जो मेरा कहना है वो मनीष जी का भी कहना है. उनका भी कहना है कि वो भी दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का पद तभी संभालेंगे जब जनता कहेगी ये भी मेरी तरह ही ईमानदार हैं.
  10. दिल्ली सीएम ने कहा कि मैं इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं क्योंकि इन्होंने मुझ पर आरोप लगाया है कि मैंने भ्रष्टाचार किया है. मैं ये करने राजनीति में नहीं आया था. मैं सत्ता से पैसे और पैसे से सत्ता हासिल करने के लिए राजनीति में नहीं आया था. कुछ लोग कह रहे हैं सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तें रखीं है. इसलिए मैं काम नहीं कर पाऊंगा. लेकिन बीते 10 साल में केंद्र ने एलजी साहब ने भी तो कई कंडिशन लगाए थे लेकिन मैंने काम करके दिखाया.

यह भी पढ़ें :-  राहुल गांधी ने ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान के लिए दिया चंदा, साझा किया वीडियो
Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button