दुनिया

गाजा में इजरायल के हमलों के बीच हमने अपनी टीम से संपर्क खोया : यूएन

Israel Hamas War: गाजा में इजरायली सेना हमास के ठिकानों पर जमीन, आसमान और पानी तीनों ओर से हमला कर रहा है. यहां इंटरनेट सेवा बंद है और कम्‍यूनिकेशन के अन्‍य साधन भी ठप पड़े हैं. ऐसे में संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (UN Food Body) के कार्यकारी निदेशक सिंडी मैक्केन ने शनिवार को कहा कि इजराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष के बीच गाजा में उनकी टीमों से उनका संपर्क टूट गया है. इजरायली सेना ने उत्‍तरी गाजा में शुक्रवार को जमीनी हमले भी शुरू कर दिये थे, जिससे यहां हालात बिल्‍कुल बदल गए हैं. 

यह भी पढ़ें

एक्स से बात करते हुए, सिंडी मैक्केन ने कहा, “हमने गाजा में अपनी टीमों से संपर्क खो दिया है. जैसे-जैसे संघर्ष बढ़ता जा रहा है, मैं सभी रेस्‍क्‍यू में जुटे कार्यकर्ताओं और नागरिकों की सुरक्षा के लिए बेहद चिंतित हूं. हम एक निर्णायक मोड़ पर हैं. लेकिन इस दौरान मानवता भी कायम रहनी चाहिए.”

यूएन का बयान ऐसे समय में आया है, जब इजरायल ने गाजा में अपना जमीनी अभियान तेज कर दिया है. इजरायली आधारित i24NEWS की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने शनिवार को कहा कि आईडीएफ ने गाजा में अपना अभियान तेज कर दिया है और जब तक उन्हें कोई नया आदेश नहीं मिलता, तब तक लड़ाई जारी रहेगी. 

ये भी पढ़ें :- हमास ने फिलिस्‍तीनी कैदियों को छोड़ने की कही बात, PM नेतन्याहू बोले- लंबी चलेगी लड़ाई

 इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा कि इजरायली सेना ने आतंकियों पर हमला किया. उन्होंने कहा, “हमने जमीन के ऊपर और जमीन के नीचे हमला किया. हमने आतंकियों पर सभी स्तरों पर, सभी स्थानों पर हमला किया,  सैनिकों को निर्देश स्पष्ट हैं. नए आदेश आने तक ऑपरेशन जारी रहेगा.”

यह भी पढ़ें :-  अमेरिकी विदेश मंत्री ने दी चेतावनी, कहा- अन्य देशों तक भी फैल सकती है इजरायल-हमास युद्ध की आग

द टाइम्स ऑफ़ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कहा कि हमास के खिलाफ युद्ध का दूसरा चरण शुक्रवार रात गाजा में और अधिक जमीनी बलों के प्रवेश के साथ शुरू हुआ. उन्होंने कहा कि इजरायल का लक्ष्य ‘हत्यारे दुश्मन को हराना और अपनी जमीन पर अपना अस्तित्व सुनिश्चित करना है.

ये भी पढ़ें :- पीएम मोदी ने इजिप्ट के राष्ट्रपति अल सिसी से की बात, शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली पर दिया जोर

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button