'हम दीवारों पर दीपक का निशान बनाते थे, वे मजाक उड़ाते थे…', जब PM मोदी ने सुनाया जनसंघ के जमाने का किस्सा

नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी को प्रथम सदस्य बनाया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने जनसंघ के जमाने का एक किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि मैं जब राजनीति में नहीं था, उस जनसंघ के जमाने में, हम बड़े उत्साह से जनसंघ के निशान दीपक को पेंट करते थे, तब कई राजनीतिक दलों के नेता हमारा मजाक उड़ाते थे. वो कहा करते थे कि दीवारों पर दीपक पेंट करने से सत्ता के गलियारों तक नहीं पहुंचा जा सकता है.
उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमेशा हमारा मजाक उड़ाते रहे हैं. जब संसद में हमारे दो सदस्य थे, तब भी इतना भद्दा मजाक हमारे लिए उड़ाया गया. कुछ लोगों का चरित्र ही ऐसा होता है. उनको लगता है कि ऐसा करने से वो बड़े बन जाएंगे.
प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी तरह की आलोचना को झेलते हुए, जन सामान्य के कल्याण की भावना मन में रखकर, नेशन फर्स्ट की भावना को जीते हुए हम चलते ही रहे. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने हमें मंत्र दिया था, ‘चरैवेती…चरैवेती…चरैवेती…’ यानी चलते रहो.
उन्होंने कहा कि जनसंघ और भाजपा के कार्यकर्ता की पहचान, और आज भी कुछ राज्यों में भारतीय जनता पार्टी उसी जीवन को जीते हैं और अपने आदर्शों के लिए जूझते हैं. हमारे कार्यकर्ताओं के लिए क्या कहा जाता था, चाहे वो जनसंघ का कार्यकर्ता हो या भाजपा का, उसका एक पैर रेल में होता है और दूसरा पैर जेल में होता है.