देश

Weather Forecast : दिल्ली-नोएडा में प्रदूषण के साथ गर्मी करेगी परेशान, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानिए देश भर के मौसम का हाल


नई दिल्ली:

Weather Update 29 October: देशभर में मौसम करवट ले रहा है. सुबह और शाम को गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि देश के कई हिस्‍सों में आज बारिश होने की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें, तो पिछले 2-3 दिनों से लोगों को दोहपर में गर्मी का अहसास हो रहा है. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में गर्मी पर अब ब्रेक लगने वाला है. लेकिन इस बीच दिल्‍ली और आसपास के राज्‍यों में बढ़ा वायु प्रदूषण समस्‍या का सबब बना हुआ है. दिल्‍ली में कई इलाकों में एक्‍यूआई लेवल 300 के पार पहुंच गया है. यूपी, हरियाणा और राजस्‍थान में भी मौसम अगले कुछ दिनों में बदलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वहीं, दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है.

जानें मौसम का हाल

विश्लेषण:
 

  • अधिकतम तापमान में अहमदाबाद सबसे ऊँचा है (38°C).
  • न्यूनतम तापमान में भोपाल सबसे कम है (18°C).
  • लखनऊ और जयपुर का अधिकतम तापमान समान है (35°C), लेकिन लखनऊ का न्यूनतम तापमान जयपुर से अधिक है.

दिल्ली में गर्मी से मिलेगी राहत

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों दिनभर गर्मी रहती है. पिछले दो-तीन दिनों से मौसम का यही हाल बना हुआ है. हालांकि सुबह-शाम गुलाबी ठंडक का अहसास होता है. मौसम विभाग के अनुसार, 29 अक्टूबर को दिल्ली का आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 20 डिग्री तक रह सकता है. 

यह भी पढ़ें :-  "ये आंसू भारी पड़ेंगे…" : जब रमेश बिधूड़ी के बयान पर रो पड़ीं CM आतिशी; देखें VIDEO

दिल्ली की हवा

हवा की गति में कमी के कारण सोमवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही. विशेषज्ञों ने यह जानकारी दी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 304 दर्ज किया गया, जो रविवार को 355 था.

दिल्ली के पड़ोसी गाजियाबाद, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा की स्थिति थोड़ी बेहतर रही तथा वहां की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही.

बिहार का मौसम

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में उठे चक्रवाती तूफान ‘दाना’ ने बिहार के मौसम में अचानक बदलाव ला दिया है. दिवाली से पहले ही राज्य के कई जिलों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. शनिवार को तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी गई. मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा. अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है.

यूपी में ठंड और गर्मी की लुकाछिपी

दिवाली से पहले ही यूपी के जगहों पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. शनिवार को तापमान में 11 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी गई. मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा. अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है.

आंध्र प्रदेश में बारिश की संभावना

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, कल भी आंध्र के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. हालांकि कोई बड़ी मौसम की गतिविधि होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर के शुरुआत में बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़ें :-  LIVE Updates: सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण पर दिल्ली सरकार को लगाई फटकार, GRAP लागू करने में देरी क्यों की?

कल इन राज्यों में भी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर गरज के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है. वहीं केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.
 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button