देश

Weather Update: दिल्‍ली-NCR में घने कोहरे की चादर, कई शहरों में दृश्‍ता 500 मीटर से भी कम

Fog in Delhi: उत्‍तर भारत के कई राज्‍यों में आज इतना घना कोहरा था कि दृश्‍ता 500 मीटर या उससे कम रही

नई दिल्‍ली :

Weather Update: उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड के बीच लोगों को घने कोहरे का भी सामना करना पड़ रहा है. इधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड और कोहरे के साथ शीतलहर का दौर भी चल रहा है. आज सुबह भी दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, बिहार, मध्‍य प्रदेश समेत कई राज्‍यों में घना कोहरा छाया रहा. ऐसे में लोगों को ठंड के प्रकोप से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखे. मौसम वैज्ञानिकों ने मंगलवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई थी. वहीं, अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे सप्‍ताह कोहरा सताएगा.

उत्‍तर भारत के इन शहरों में घने कोहरे की चादर

यह भी पढ़ें

मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में आज सुबह पांच बजे बहुत घना कोहरा देखने को मिला. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम कोहरा और चंडीगढ़, बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में हल्का कोहरा देखा गया. ऐसे में सुबह-सुबह घर से निकले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वाहन चला रहे लोगों को खास एहतिहास बरतते हुए देखा गया. 

कोहरे में दृश्‍यता का संकट 

उत्‍तर भारत के कई राज्‍यों में आज इतना घना कोहरा था कि दृश्‍ता 500 मीटर या उससे कम रही. हरियाणा के चंडीगढ़ में दृश्‍यता 500 के करीब थी. दिल्‍ली के पालम में 100 मीटर और सफदरजंग 200 मीटर दृश्‍यता थी. ऐसे में ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के झाँसी, पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी, प्रयागराज और लखनऊ, पश्चिम मध्य प्रदेश के गुना व ग्वालियर, ओडिशा के पारादीप और भुवनेश्वर, बिहार के पूर्णिया, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा, त्रिपुरा के अगरतला और कैलाशहर में दृश्‍ता 500 मीटर या उससे कम रही. दिल्‍ली में पालम हवाई अड्डे पर तड़के दृश्यता 50 मीटर थी. 

यह भी पढ़ें :-  बारिश में 'डूबी' मुंबई, हिमाचल में फटा बादल... मॉनसून ने कहीं रूलाया कहीं दी राहत, जानें अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम

ये भी पढ़ें :- 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button