देश

Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्‍यों में कड़ाके की ठंड, दिल्ली-NCR में बारिश से और बढ़ेगी ठिठुरन

नई दिल्‍ली :

दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, पंजाब और हरियाणा में रविवार को भी ठंड का प्रकोप बना हुआ है. दिल्‍ली में कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. उत्‍तर भारत के कुछ राज्‍यों में कई स्थानों पर कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्यता काफी कम रही. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पंजाब के अमृतसर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड है और न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, देश की राजधानी में आज न्‍यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया.  

कोहरे की जद में पंजाब के ज्‍यादातर शहर

यह भी पढ़ें

लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, बठिंडा, फरीदकोट और गुरदासपुर में भी रात को ठंड रही और वहां न्यूनतम तापमान क्रमश: 6.5 डिग्री सेल्सियस, 7 डिग्री सेल्सियस, 6.2 डिग्री सेल्सियस, 7 डिग्री सेल्सियस, 7 डिग्री सेल्सियस और 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब और हरियाणा की साझा राजधानी चंडीगढ़ आज सुबह कोहरे की जद में रही और वहां न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में आज दृश्‍यता 50 से कम दर्ज की गई. 

हरियाणा में कोहरे से थमी वाहनों की रफ्तार 

हरियाणा का भिवानी राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा और वहां न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अंबाला में पारा 7.5 डिग्री सेल्सियस, नारनौल में 7.9 डिग्री सेल्सियस, हिसार में 8.1 डिग्री सेल्सियस और करनाल में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाण के अंबाला में दृश्‍यता 25 से कम दर्ज की गई. 

दिल्‍ली में अगले कुछ दिनों में होगी बारिश

दिल्‍ली में आज न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, सुबह 8.30 बजे आर्द्रता का स्तर 79 फीसदी दर्ज किया गया. आईएमडी का अनुमान है कि आने वाले सप्ताह में दिल्‍ली में मध्यम कोहरा रहेगा. 9 जनवरी को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. 

कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहने के कारण रविवार को दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें छह घंटे तक की देरी से चल रही हैं. रेलवे के अनुसार, दिल्ली और विभिन्न राज्यों में मौसम संबंधी स्थितियों के कारण दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें एक से छह घंटे की देरी से चलीं. पिछले कुछ दिनों से रेलवे कुछ इसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए ट्रेनें देरी से चल रही हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली में 5वीं तक के स्कूल अगले 5 दिनों तक बंद 

दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश दिया है. शीतलहर और कड़ाके की ठंड के कारण दिल्ली में प्राइमरी स्कूल अगले 5 दिनों यानि 12 जनवरी तक बंद रहेंगे. शीतकालीन अवकाश शनिवार को खत्म हो गया और सोमवार से स्कूल फिर से खुलने थे. दिल्ली में शीत लहर चल रही है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट के कारण ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.

ये भी पढ़ें :- शीतलहर, कड़ाके की सर्दी के कारण दिल्ली में 5वीं तक के सभी स्कूल अगले 5 दिन रहेंगे बंद

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button