देश

वेलकम टू 2025: पब, पार्टी और शराब… दिल्ली-नोएडा में नए साल के जश्न के सारे नियम जरूर देख लें

पूरा देश न्यू ईयर का जश्न मनाने (New Year Celebration) के लिए तैयार है. आज 2024 का आखिरी दिन है. नए साल में सिर्फ एक दिन बाकी बचा है. सभी लोग नए साल का वेलकम (Happy New Year 2025) करने के लिए बेताब हैं. आज यानी कि 31 दिसंबर की शाम से ही लोग घरों से बाहर निकलने लगेंगे. इस दौरान होटल, पब और रेस्टोरेंट पूरी तरह से फुल रहेंगे. नए साल के जश्न को लेकर हर किसी की अपनी प्लानिंग है और लोग बहुत ही उत्साहित हैं. पब और रेस्टोरेंट भी लोगों के स्वागत के लिए पूरी तरह सजकर तैयार हैं. लेकिन घर से निकलने से पहले एक बार ट्रैफिक एडवाइजरी (Delhi Traffic Advisory) जरूर देख लें. बसों, मेट्रो से जुड़ी एडवायजरी देखना नहीं भूलें, ताकि नए साल के जश्न में कोई बाधा न आए.

न्यू ईयर जश्न से पहले दिल्ली पुलिस सख्त

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए लोगों के साथ ही पुलिस ने भी पूरी तरह से कमर कस ली है. कानून-व्यवस्था में कोई खलल न पड़े, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही कई तरह की पाबंदियां भी लागू की गई हैं. दिल्ली पुलिस के साथ ही ट्रैफिक पुलिस भी पूरी तरह से तैयार है. किसी भी तरह का हू-हल्ला, हुड़दंग आपको भारी पड़ सकता है. कनॉट प्लेस और इंडिया गेट जाने वाले लोगों को खास तौर पर सावधान रहने की जरूरत है. 

प्रतिबंध और पाबंदियां जानें

  • दिल्ली के कनॉट प्लेस में आज रात 8 बजे से ही पाबंदियां लागू हो जाएंगी, जो कि नए साल का जश्न खत्म होने तक लागू रहेंगी. पुलिस उपायुक्त (यातायात) ढाल सिंह के मुताबिक, ये पाबंदी परिवहन के सभी निजी और सार्वजनिक वाहनों पर लागू होगी.
  • नशे में वाहन चलाने और तेज गति से गाड़ी चलाने, बाइक स्टंट करने, लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले खास तौर पर सावधान रहें. इस तरह से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. 
यह भी पढ़ें :-  कट्टरपंथी रिश्ते बिगाड़ना चाहते हैं, निज्जर की हत्या में भारत का हाथ नहीं : कनाडा से लौटे उच्चायुक्त संजय वर्मा

दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जानें

  • दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर के उत्तरी छोर, मिंटो रोड – दीनदयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट, जीपीओ, कस्तूरबा गांधी रोड के आसपास से वाहनों को कनॉट प्लेस की तरफ जाने की परमिशन नहीं होगी. 
  • जिन लोगों के पास वैध पास है, सिर्फ उनको ही कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी सर्किल में वाहन ले जाने की परमिशन होगी. बाकी बिना वैध पास वाले लोग वाहन लेकर इन क्षेत्रों में नहीं जा सकेंगे.
  • वाहन पार्क करने के लिए गोल डाक खाना, रकाब गंज रोड पर पटेल चौक, कॉपरनिकस मार्ग पर बड़ौदा हाउस से मंडी हाउस तक, डीडी उपाध्याय मार्ग पर मिंटो रोड और प्रेस रोड क्षेत्र, आरके आश्रम मार्ग पर पंचकुइयां रोड, कॉपरनिकस लेन पर केजी मार्ग-फिरोजशाह क्रॉसिंग और विंडसर प्लेस का इस्तेमाल किया जा सकता है. 
  • 31 दिसंबर को कनॉट प्लेस में पार्किंग बहुत ही लिमिटेड होगी. इसीलिए जो पहेल आएगा वह पार्किंग सुविधा भी पहले पाएगा. पहले पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, जो वाहन अनधिकृत रूप से पार्क किए जाएंगे, उनको उठाकर ले जाया जाएगा और उन पर  जुर्माना भी लगेगा.
  • पुलिस के मुताबिक, इंडिया गेट पर और उसके आसपास पैदल यात्रियों और वाहन चालकों, दोनों के लिए यातायात नियमन की व्यापक व्यवस्था की गई है.
  • अगर पैदल यात्रियों की भीड़ ज्यादा होती है तो वाहनों को क्यू-प्वाइंट, सुनहरी मस्जिद, राजपथ रफी मार्ग, विंडसर प्लेस, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस और राजिंदर प्रसाद रोड-जनपथ के आसपास और मथुरा रोड-पुराना किला रोड आदि से मोड़ा जा सकता है.
यह भी पढ़ें :-  रूस ने यूक्रेन के एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाया निशाना, 10 लाख लोगों के घरों में बत्ती गुल, अब पुतिन ने दी नई धमकी

नोएडा में ट्रैफिक व्‍यवस्‍था का हाल जान लीजिए

नोएडा में नए साल का जश्न मानने का सोच रहे हैं तो पहले ट्रैफिक नियम और ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जरूर देख लें. नोएडा पुलिस ने जगह-जगह ट्रैफिक प्लान तैयार किया है. सेक्टर-18, GIP, गार्डन गैलेरिया, DLF, सेंटर स्टेज मॉल, मोदी मॉल, लॉजिक्स, स्पेक्ट्रम, स्टार्लिंग, स्काइवन,गौर, अंसल, वेनिस मॉल के रास्ते पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा. 

  1. नोएडा सेक्टर-18 में डायवर्जन दोपहर 3 बजे से लागू होगा. यहां पहुंचने वाले लोग अपने वाहन सेक्टर-18 मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क कर सकते हैं. अट्टा पीर चौक से होकर आने वाले वाहन एचडीएफसी बैंक कट से मल्टीलेवल पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकते हैं.
  2. नर्सरी तिराहा से अट्टा चौक, मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 की ओर और मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 से अट्टा पीर की तरफ जाने वाले मार्ग को नो-पार्किंग क्षेत्र लागू किया गया है. गुरुद्वारा सेक्टर-18 के आगे एफओबी से पहले और बाद में सेक्टर 18 में जाने वाले दोनों कट को बंद किया जाएगा. 
  3. मेट्रो सेक्टर-18 के नीचे से सेक्टर-18 की ओर जाने वाले रास्ते को बंद किया जाएगा. इस कट को सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जाएगा.सेक्टर-18 मोजेक होटल के दोनों ओर बने कट भी बंद रहेंगे. इन कटों को सिर्फ सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जाएगा.
  4. इसी तरह से रेडिसन तिराहा से मल्टीलेवल पार्किंग की तरफ वाहन जा सकेंगे, वाहन चालक मल्टीलेवल पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे.
  5. एचडीएफसी बैंक के पास कबाब फैक्ट्री से मल्टीलेवल पार्किंग की तरफ वाहनों को जाने की परमिशन होगी. सोमदत्त टावर से टॉयस ख्जाना चौराहा के पास हल्दीराम चौराहे से चाइना कट की ओर किसी वाहन को जाने की परमिशन नीं होगी.
  6. जीआईपी और गार्डन गैलेरिया सेक्टर-37 की ओर से आने वाले लोग जीआईपी और गार्डन गैलेरिया मॉल की पार्किंग में वाहन खड़े कर सकेंगे. जीआईपी, गार्डन गैलेरिया मॉल के सामने नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़ा किया तो ई-चालान, प्रवर्तन, टो-ईंग की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें :-  पूर्णिया में कहासुनी के बाद पिकअप चालक ने 12 लोगों को कुचला, 5 की मौत


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button