पश्चिम बंगाल फर्जी जाति प्रमाण पत्र केस, फिलहाल सीबीआई जांच पर रोक रहेगी
पश्चिम बंगाल फर्जी प्रमाण पत्र (West Bengal Fa मामले की सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट के केस को अपने पास ट्रांसफर कर लिया है. इस मामले में तीन हफ्ते बाद सुनवाई होगी. इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार को हलफनामा दाखिल कर ये बताने को कहा गया है कि इस केस में क्या कदम उठाए गए हैं?
यह भी पढ़ें
ममता सरकार की ओर से कपिल सिब्बल ने कहा, “जज अभी भी इन मामलों को लेते रहते हैं. भविष्य में भी वह ऐसा ही करेंगे. क्या किया जाए?”
वहीं, सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, “आखिरकार हम एक हाई कोर्ट जज के साथ काम कर रहे हैं. किसी भी जज पर आक्षेप नहीं लगा रहे हैं. हम यहां जो कुछ भी कहते हैं, वह हाई कोर्ट की गरिमा पर आंच नहीं लाएगा.”
पश्चिम बंगाल फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में फिलहाल सीबीआई जांच पर रोक रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने सारी कार्रवाई हाईकोर्ट से अपने पास ट्रांसफर कर ली है.