देश

गूगल पर PM मोदी के बारे में 10 बातें क्या सबसे ज्यादा खोजते हैं लोग?


नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 74वां जन्मदिन है. गरीबी में पले-बढ़ें नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद भी अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए भावुक हो उठते हैं. वह महज 8 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गए थे. उन्होंने चाय बेचकर अपने परिवार की मदद की और फिर आध्यात्म की खोज में खुद को तपाया. इसके बाद वह देश की सेवा में कुछ इस कदर जुट गए कि वह लगातार तीसरी बार शीर्ष पद पर विराजमान हुए हैं. नरेंद्र मोदी को पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक जनता का प्यार मिला है. 2024 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद नरेंद्र मोदी ने तीसरी बाद प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली है और इसे बखूबी निभा रहे हैं. तो चलिए आपको पीएम मोदी के बारे में उन 10 सवाल के जवाब देते हैं जिनके बारे में शायद आपने भी कभी न कभी गूगल सर्च जरूर किया होगा. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्र क्या है? 

गूगल पर पीएम मोदी के बारे पूछे जाने वाले सवालों में यह सबसे ऊपर है. उनकी उम्र क्या है इस बारे में अक्सर ही लोग गूगल पर सर्च करते हैं. तो आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्र 74 वर्ष है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म कब हुआ था?

इसके अलावा पीएम मोदी का जन्म कब और कहां हुआ था इस बारे में भी लोग गूगल पर काफी सर्च करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में एक गुजराती परिवार में हुआ था. 

यह भी पढ़ें :-  LIC को अदाणी ग्रुप के शेयरों में निवेश पर हुआ 59% का लाभ, अदाणी ग्रीन एनर्जी में एक साल में निवेश हुआ दोगुना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रिटायरमेंट की उम्र क्या है? 

लोग गूगल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रिटारमेंट की उम्र से जुड़े सवाल भी पूछते हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें

कई लोग गूगल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें भी खोजते हैं. कई लोग उनकी तस्वीरें देखने के लिए गूगल पर उनकी तस्वीरें सर्च करते हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सैलरी

लोग गूगल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सैलरी जानने को लेकर भी काफी उत्सुक रहते हैं और इसलिए यह सर्च करते रहते हैं. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी दी सैलरी 1.66 लाख रुपये है. इसके अलावा उन्हें विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) का एक निजी स्टाफ भी मिलता है जो उसकी सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है. 

नरेंद्र मोदी का इतिहास

लोग गूगल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में छोटी-बड़ी हर तरह की चीजें जानने के लिए उत्सुक होते हैं. इसलिए वो पीएम मोदी का इतिहास भी गूगल करते हैं. पीएम मोदी के बचपन से लेकर उनकी शिक्षा और फिर राजनीति में उनके करियर के बारे में जानने के लिए लोग अक्सर ही नरेंद्र मोदी का इतिहास सर्च करते हैं. 

नरेंद्र मोदी का पूरा नाम 

नरेंद्र मोदी का पूरा नाम क्या है इसके बारे में भी लोग गूगल पर काफी सर्च करते हैं. उनका पूरा नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है. 

नरेंद्र मोदी की शिक्षा 

नरेंद्र मोदी की शिक्षा के बारे में भी लोग काफी गूगल सर्च करते हैं. उनके हलफनामे के मुताबिक उन्होंने गुजरात से अपनी शुरुआती शिक्षा ली है और इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से उन्होंने आर्ट्स में बेचलर और मास्टर्स किया है. 

यह भी पढ़ें :-  पीएम मोदी ने पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन, नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

नरेंद्र मोदी की पत्नी

लोग गूगल पर नरेंद्र मोदी की पत्नी के बारे में भी सर्च करते हैं. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button