देश

मुस्कान और साहिल को लेकर Google पर क्या-क्या खोज रहे हैं लोग, जानें

लोग Google पर मेरठ मामले की डिटले सर्च कर रहे हैं. बता दें कि स्थानीय अदालत द्वारा मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. दोनों को चौधरी चरण सिंह जिला जेल में रखा गया है. जेल सूत्रों ने बताया कि दोनों अत्यधिक तनाव में दिख रहे हैं. मुस्कान और साहिल ठीक से सो नहीं पा रहे हैं. जेल अधिकारी मुस्कान और साहिल का नशे का आदी होना, इसकी वजह बताते हैं. अधिकारियों का कहना है कि जेल में आने के बाद नशीला पदार्थ नहीं मिलने से उनकी हालत बिगड़ने लगी है और दोनों को बेचैनी, घबराहट तथा दौरे पड़ रहे हैं. मुस्कान और 

2.मुस्कान का पूरा नाम क्या है (Meerut Muskan Full Name)

मुस्कान का पूरा नाम मुस्कान रस्तोगी है. मुस्कान ने साल 2016 में साहिल से शादी की थी. इस शादी से इन्हें एक बेटी भी हुई. जिसकी आयु 6 साल की है.

3. मुस्कान रस्तोगी का इंस्टाग्राम तस्वीरें (Muskan Rastogi Instagram Photos)

Latest and Breaking News on NDTV

कई लोग मुस्कान का इंस्टाग्राम अकाउट क्या है, ये भी Google पर सर्च कर रहे हैं. साथ ही मुस्कान की फोटो को भी खूब सर्च किया जा रहा है.

4.मुस्कान की आयु कितनी है (Muskan Rastogi Age)

उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार मुस्कान रस्तोगी की आयु 27 साल बताई जा रही है. जबकि प्रेमी साहिल शुक्ला 25 साल का है.

Latest and Breaking News on NDTV

5. सौरभ और मुस्कान की लव स्टोरी

पुलिस ने बताया कि सौरभ और मुस्कान ने 2016 में अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था. पुलिस ने बताया कि सौरभ के परिवार ने आरोप लगाया है कि मुस्कान का व्यवहार खराब था.  मुस्कान घर के कामों में लापरवाही बरतती थी और कथित तौर पर नशीली दवाओं का सेवन करती थी. शादी के कुछ समय बाद ही मुस्कान सौरभ के साथ घर को छोड़कर चले गई थी.

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली शराब घोटाला : मनीष सिसोदिया की क्यूरेटिव याचिका पर जल्द सुनवाई को तैयार SC

ये भी पढ़ें- Muskan Sahil Saurabh News: दिल पर चाकू के 3 निशान! मुस्कान-साहिल ने सौरभ को किस बेदिली से मारा, रिपोर्ट बता रही हर एक बात


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button