देश

यूपी विधानसभा में ब्रजेश पाठक ने मुलायम सिंह को लेकर ऐसा क्या कह दिया, जिससे मच गया बवाल

यूपी विधानसभा में ब्रजेश पाठक के बायन पर हुआ हंगामा


लखनऊ:

उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की एक टिप्पणी को सदन में दोहरा दिया. दरअसल, ब्रजेश पाठक ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने लड़कियों से रेप की घटनाओं पर एक समय कहा था कि लड़कों से गलतियां हो जाती हैं. उनके इतना कहते ही सदन में मौजूद समाजवादी पार्टी के विधायक उनके इस बयान की निंदा करने लगे. सदन में हंगामा बढ़ने लगा. विपक्षी नेता मांग करने लगे की ब्रजेश पाठक अपने बयान पर तुरंत माफी मांगें. 

समाजवादी पार्टी के विधायकों के हंगामे के बीच सदन में स्पीकर भी गुस्सा हो गए और अपने आसन से खड़े हो गए. उन्होंने हंगामा कर रहे विधायकों को शांति बनाए रखने की हिदायत भी दी. स्पीकर ने विधायकों से कहा कि आप इस बयान को गलत तरीके से ले रहे हैं, ऐसा मत कीजिए. स्पीकर के बार-बार बोलने के बाद भी सदन में हंगामा जारी रहा. इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया. उधर, अपने इस बयान को लेकर ब्रजेश पाठक ने सदन से बाहर आने के बाद मीडिया से कहा कि मैंने सदन में किसी भी व्यक्ति के लिए कुछ नहीं है. मैं सभी का सम्मान करता हूं. 

यह भी पढ़ें :-  अभिनेता शाहरुख खान को अंडरवर्ल्ड-गैंगस्टरों से खतरा, दी गई Y+ सिक्योरिटी

क्या था पूरा विवाद

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में सपा विधायक समरपाल सिंह के एक सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पूछा कि आपने नेताजी यानी मुलायम सिंह का सम्मान तो बहुत किया, सपा वाले नेताजी की हर बात मानते थे. क्या वह बात भी मानेंगे कि लड़के हैं, लड़कों से गलती हो जाती है. ब्रजेश पाठक के ये बोलते ही सदन में हंगामा शुरू हो गया.  

 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button