"मेकअप धुल जाता…" कंगना पर ये क्या बोल गए हिमाचल के मंत्री जगत सिंह नेगी?
“आपदा के समय नहीं आईं कंगना रनौत”
जगत सिंह नेगी ने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि बीजेपी सासंद कंगना ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा तब किया जब वहां सब कुछ ठीक हो चुका था, अगर वह आपदा के समय ही वहां पर आतीं तो उनका मेकअप खराब हो जाता. फिर ऐसा लगता है कि ये कंगना नहीं बल्कि उनकी मां यहां आई हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि उनको समेज न जाने की सलाह जयराम रमेश ने ही दी होगी.
बारिश और बाढ़ ने जमकर मचाई तबाही
हिमाचल में बारिश और बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई. इन हादसों में कई लोगों की जान चली गई वहीं बहुत से लोग बेघर हो गए. मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत उस दौरान आपदाग्रस्त इलाकों के दौरे पर पहुंची थीं. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना था. लोगों से मिलते कंगना की कई तस्वीरें और वीड़ियो सामने आए थे. लेकिन कांग्रेस नेता का कहना है कि कंगना उन इलाकों के दौरे पर वक्त पर गई ही नहीं. वह सबकुछ ठीक होने के बाद वहां पहुंची थीं.