तू क्या चाहता है… तेरी किस्मत खराब है… दिल्ली में खुदकुशी करने वाले पुनीत खुराना की पत्नी से आखिरी बातचीत
नई दिल्ली:
दिल्ली के मॉडल टाउन के रहने वाले पुनीत खुराना ने पत्नी से तंग आकर 31 दिसंबर की शाम खुदकुशी (Delhi Puneet Khurana Murder Csse) कर ली. पत्नी के साथ उनका रिश्ता कितना टॉक्सिक था, ये उनके आखिरी फोन कॉल की रिकॉर्डिंग से आसानी से समझा जा सकता है. दोनों के बीच हुई आखिरी कॉल की रिकॉर्डिंग सामने आई है. जिसमें पुनीत की पत्नी उनके साथ गाली गलौच करती सुनाई दे रही है. दोनों एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं. कल्याण विहार में रहने वाले पुनीत खुराना ने मंगलवार रात अपने घर में फांसी लगा ली. परिवार उनकी मौत का जिम्मेदार उनकी पत्नी को बता रहा है.
परिवार का आरोप है कि पुनीत अपनी पत्नी से परेशान थे. दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं था. उनका तलाक का केस चल रहा था. इस घटना ने एक बार फिर से बिहार के समस्तीपुर के अतुल सुभाष केस की याद दिला दी है. उन्होंने भी पत्नी से तंग आकर जान दे दी थी. अब 40 साल के पुनीत का परिवार उनकी मौत का जिम्मेदार उनकी पत्नी मणिका को ठहरा रहा है. दोनों के बीच की कॉल रिकॉर्डिंग ने उनके रिश्ते की पोल खोलकर रख दी है. अब रोती बिलकती मां क्या कह रही है, जानिए
पैसों के लिए मेरे बच्चे को टॉर्चर किया है .मेरे बच्चे को पैसे के लेनदेन को लेकर टॉर्चर करते थे. मेरा बच्चा सीधा था. उस दिन रात को तीनों ने मिलकर बहुत ज्यादा टॉर्चर किया.
पुनीत और उनकी पत्नी मणिका की आखिरी बातचीत
पुनीत और मणिका के बीच हुई आखिरी बातचीत पुनीत के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक से शुरू हुई. पत्नी मणिका कहती है कि उसने कोई अकाउंट हैक नहीं किया. तुमने मेरे और मेरे परिवार के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया. वह पुनीत से कहती है कि फिर वही धमकी दो कि सुसाइड कर लूंगा और घर छोड़कर चला जाऊंगा, बिजनेस वापस ले लूंगा… पुनीत ने पूछा कि तुमको क्या चाहिए. इस पर मणिका पुनीत को धमकी देते हुए कहती है कि कल सुबह सामने आओ तब बताती हूं. पुनीत ने मिलने से मना कर दिया. जिस पर मणिका ने कहा कि फिर पूछा क्यों. उसने उकसाते हुए कहा कि सामने आने की हिम्मत नहीं है तो रात के 3 बजे बकवास क्यों कर रहे हो.
मैं अब भी बिजनेस पार्टनर हूं, मेरा बकाया चुकाओ
फिर दोनों के बीच पासवर्ड को लेकर बहस हुई. इसके बाद मणिका ने पुनीत पर उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का आरोप लगाया. जिससे पुनीत ने साफ इनकार कर दिया. इस बीच दोनों के बीच बहस बढ़ गई. वह कहने लगी कि मैं बिजनेस में अब भी पार्टनर हूं.तुमको मेरा सारा बकाया क्लियर करना होगा. इसके बाद वह तू-तड़ाक पर उतर आई.
पत्नी ने पुनीत को जमकर सुनाई गालियां
पुनीत ने पत्नी पर झूठ बोलकर पासवर्ड लेने का आरोप लगाया. इसके साथ ही मणिका ने पुनीत के परिवार के बारे में उल्टा, सीधा कहना शुरू कर दिया. दोनों के बीच जमकर बहस हुई. पत्नी ने पुनीत को जमकर गालियां सुनाईं और अपशब्द कहे. जिसके बाद पुनीत ने पत्नी को धमकी देते हुए कहा कि वह सुबह यूट्यूब पर उसकी असलियत बताएगा. जिस पर पत्नी कहती है कि तू क्या कर लेगा.पनीत ने कॉल यह कहकर काट दी कि कल सुबह देख लेना.
30 सितंबर को डिवोर्स केस का मामला लगभग फाइनल था. कुछ प्रोसेस बाकी था. उन्होंने मेरे भाई को बहुत टॉर्चर किया. उसने कुछ ईमेल आईडी मांगा था. इसके बाद इंस्टाग्राम हैक कर लिया. इसके बाद उसने फोन किया कि सबकुछ कोर्ट के हिसाब से हो रहा है तो फिर क्या दिक्कत है. इसके बाद बहुत परेशान किया. मणिका के परिवार वाले प्रॉपर्टी का काम करते थे. मेरे पापा का रोहिणी में घर था.उन्होंने कहा कि सेलआउट करवा देंगे. मेरे भाई ने ट्रस्ट में बोल दिया था कि आप बिकवा दो. वो घर बिक गया.
लीना
पुनीत की बहन
मणिका के परिवार वालों ने ब्याज देने की बात कहकर हमारे घर के सारे पैसे रख लिए. पैसे भी नहीं दिए और ब्याज भी नहीं दिया. उसके बाद बोला कि आपको आसपास कोई फ्लोर ले देंगे. फ्लोर भी नहीं लेकर दिया. ये फ्लोर मणिका के नाम था. उन्होंने कहा था कि आपके नाम कर देंगे लेकिन नहीं किया. इन्हीं सब मुद्दों पर तनाव था.
लीना
पुनीत की बहन
दिल्ली पुलिस क्या कह रही?
- दिल्ली पुलिस के मुताबिक पुनीत खुराना और उनकी पत्नी में तलाक का केस चल रहा था
- दोनों परिवारों के बीच पैसे और प्रॉपर्टी को लेकर भी अलग विवाद चल रहा था
- पुनीत की कुछ मेडिकल ट्रीटमेंट से जुड़ी जानकारी भी मिली हैं
- पुनीत और उनकी पत्नी के मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया
- पुलिस घरवालों से पूछताछ कर रही है
पुनीत के कब की आत्महत्या?
दिल्ली के मॉडल टाउन के रहने वाले 40 साल के पुनीत खुराना ने 31 दिसंबर की शाम को अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी. जब पूरा देश नए साल के जश्न की तैयारियों में व्यस्त थी तो उसी दौरान पुनीत के घर में मातम छा गया.पुनीत ने घर में फांसी लगा ली.