देश

यूपी के मनकापुर रेलवे स्टेशन पर आखिर ऐसा क्या हुआ कि लोग तोड़ने लगे ट्रेन के शीशे, यहां जानें हर बात 

यूपी के मनकापुर स्टेशन पर यात्रियों ने किया हंगामा


नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मनकापुर रेलवे स्टेशन का एक हैरान करने वाले वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया साइट एक्स पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्लेटफॉर्म पर खड़े कुछ लोग छपरा से चलकर लोकमान्य तिलक (मुंबई) जा रही गाड़ी संख्या 15101 की कोच के शीशे तोड़ते नजर आ रहे हैं. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने रेलवे मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा है कि ऐसी घटना रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ जैसा है. इस तरह की घटना आगे ना हो इसका ध्यान रखना जरूरी है. चलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर मनकापुर रेलवे स्टेशन पर आखिर उस रात हुआ क्या? 

ट्रेन कोच का दरवाजा ना खोलने से नाराज थे यात्री

ये सारा बवाल शुरू उस वक्त शुरू हुआ जब गाड़ी संख्या 15101, अंत्योदय एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे यात्री जब ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे तो कोच के अंदर बैठे यात्रियों ने उनके लिए दरवाजा नहीं किया. बताया जाता है कि पहले प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों ने दरवाजा खोलने का अनुरोध किया लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब कोच के अंदर बैठे लोगों ने दरवाजा नहीं खोला तो बाहर खड़े यात्रियों ने बड़े से पत्थर की मदद से दरवाजे और खिड़की पर लगे शीशों को तोड़ना शुरू कर दिया. 

यह भी पढ़ें :-  FEMA मामले में अब 30 अक्टूबर को ED के समक्ष पेश होंगे वैभव गहलोत

रेलवे का कोई सुरक्षा कर्मी मौके पर नहीं दिखा मौजूद

कहा जा रहा है कि ट्रेन के कोच के शीशे को तोड़ने से लेकर उसके अंदर जाने तक के बीच में कुल 15 से 20 मिनट तक जमकर बवाल हुआ. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि जिस समय प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन पर यात्री हमला कर रहे थे उस दौरान प्लेटफॉर्म या स्टेशन पर कोई भी रेलवे सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं दिखा. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या समय रहते  अगर सुरक्षा कर्मी हंगामा कर रहे यात्रियों को रोक लेते तो क्या रेलवे को होने वाला ये नुकसान बचाया नहीं जा सकता था. और अगर इस घटना में किसी यात्री को चोट आ जाती तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेता. 

हंगाम के बाद ट्रेन के अंदर भी बनी भगदड़ सी स्थिति

बताया जा रहा है कि ये घटना रात साढ़े ग्यारह बजे के आसपास की है.अंत्योदय एक्सप्रेस जैसे ही मनकापुर स्टेशन पर पहुंची तो प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री कोच में घुसने की कोशिश करने के लगे. कोच के अंदर पहले से ही काफी भीड़ थी.प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों ने जैसे-तैसे करके पहले कोच के दरवाजे औऱ बाद में विंडो पर लगे शीशे को तोड़ा और अंदर घुसे. ट्रेन के अंदर पहले से ही मौजूद ज्यादा भीड़ के कारण कुछ समय के लिए कोच के अंदर भगदड़ सी मच गई. हालांकि, अभी तक इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button