केंद्र में NDA की सरकार बनने से पहले आखिर पीएम मोदी से क्या मांग रहे हैं चंद्रबाबू नायडू

नीतीश कुमार भी पहुंचे दिल्ली
NDA की सरकार बनती है तो इसमें टीडीपी के साथ-साथ नीतीश कुमार की जेडीयू की भी अहम भूमिका होगा. लोकसभा चुनाव परिणाम के आने के बाद से ही जेडीयू और टीडीपी किस गठबंधन के साथ जाएगी, इसे लेकर तमाम अकटलें लगाई जाने लगी हैं. हालांकि, ये लगभग तय है कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पीएम मोदी के साथ खड़े रहेंगे और केंद्र में एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी. सरकार बनने से पहले तमाम समीकरणों पर चर्चा करने के लिए एनडीए ने अपने घटक दलों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच चुके हैं.