गर्ल्स हॉस्टल में ये क्या हो रहा ? आखिर क्यों सुर्खियों में है हैदराबाद

हैदराबाद के गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों का विरोध-प्रदर्शन.
हैदराबाद:
हैदराबाद के एक गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में कैमरा (Hyderabad Girls Hostel Bathroom Camera Recording) लगाकर वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर हॉस्टल की लड़कियां काफी गुस्से में हैं. वह विरोध-प्रदर्शन कर रही हैं. मामला सीएमआर इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल का है. गुस्साई छात्राओं ने बुधवार को “हमें न्याय चाहिए” के नारे लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन (Student Protest) किया.

लड़कियों का आरोप है कि हॉस्टल में खाना बनाने वाले कर्मचारियों ने बाथरूम में अपने मोबाइल से उनके वीडियो रिकॉर्ड कर लिए हैं. इस मामले की खबर जैसे ही छात्र संघ को मिली वह तुरंत मौके पर पहुंच गया. छात्र संघ ने भी छात्राओं के विरोध प्रदर्शन के प्रति अपनी एकजुटता दिखाई.
गर्ल्स हॉस्टल में ये हो क्या रहा है!
वहीं स्थानीय पुलिस छात्राओं की शिकायतों के बाद मामला दर्ज करने और जांच शुरू करने का भरोसा दिया है. हालांकि रिकॉर्डिंग का अभी तक कोई सबूत सामने नहीं आया है. पुलिस इस मामले में अब तक 10 मोबाइल फोन जब्त कर चुकी है. लेकिन इस तरह का कोई भी वीडियो नहीं मिला है.

छात्राओं के मन में नहाते हुए वीडियो बनाए जाने का डर बैठ गया है. जिसकी वजह से वह विरोध-प्रदर्शन कर रही हैं. लड़कियों के आरोपों के बाद कॉलेज के पांच मेस कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. छात्राओं को एनएसयूआई और एबीवीपी का भी साथ मिल गया है, जिसकी वजह से विरोध-प्रदर्शन तेज हो गया है.सोशल मीडिया पर किए जा रहे पोस्टों ने डर का माहौल पैदा कर दिया है.