देश

UP में वोटिंग के बीच कुंदरकी में ये क्या हो रहा, पुलिस से क्यों भिड़ गए सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान?

कौन हैं हाजी रिजवान 

  • हाजी रिजवान मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के डोमघर गांव के रहने वाले हैं.
  • 70 साल के हाजी मोहम्मद रिजवान को 40 साल का राजनीतिक अनुभव है. 
  •  2002 में वह पहली बार कुंदरकी सीट से चुनाव जीते थे.
  •  इसके बाद 2007 में बसपा के हाजी अकबर से वो चुनाव हार गए थे.
  • हाजी रिजवान ने वापसी करते हुए 2012 और 2017 में  लगातार दो बार जीत दर्ज की.
  • कुंदरकी सीट पर सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान की मजबूत पकड़ मानी जाती है. 
  • हाजी रिजवान तुर्क जाति से आते है.
  •  इस सीट पर तुर्क जाति के 70 हजार वोट है.

कोई न बटे, न घटे, तभी परिणाम निकलेगा

यूपी उपचुनाव को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर वोटर्स में उत्साह होने की बात कही. अखिलेश यादव ने कहा कि वोट की प्रक्रिया को लेकर जो कोशिश दिन-रात की जा रही है, उससे ये साफ हो गया है कि अब तो मतदाता दुगुने उत्साह से वोट डालेंगे. परिणाम तभी निकलते हैं जब एक भी न तो बंटता है, न घटता है. उन्होंने कहा कि राज्य के जागरूक और  साहसी मतदाता अपने वोट करने के उस अधिकार के लिए शत-प्रतिशत घर से निकल रहे हैं, जो हर अधिकार का आधार है. 

गड़बड़ करने वाले ध्यान रखें…

अखिलेश यादव ने निर्वाचन आयोग और प्रशासन से निष्पक्ष और निष्कंटक चुनाव संपन्न करवाने की आशा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि चुनाव में गड़बड़ करने वाले ध्यान रखें कि वोटर्स सभी सबूत इकट्ठा करके, वैधानिक कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं. जनता की चेतना ही चेतावनी है.

यह भी पढ़ें :-  उद्धव ठाकरे गुट के सांसद अरविंद सांवत ने शाइना एनसी से मांगी माफी, इंपोर्टेड माल कहने पर दर्ज हुई थी FIR

UP की 9 सीटों पर उपचुनाव 

उत्तर प्रदेश की मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधान सभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट कर सभी से वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि 
25 करोड़ प्रदेशवासियों के जीवन में व्यापक और सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होकर वोट करें. 
 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button