दुनिया

इजरायल को रॉकेट हमलों से दहलाने वाले हमास की नुखबा फोर्स क्या है? जानें ये क्यों है इतनी खतरनाक?

तेल अवीव:

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच लंबे समय से जारी विवाद (Israel Palestine Conflict) के बीच फिलिस्तीनी संगठन हमास (Hamas Group) ने 7 अक्टूबर को गाजा पट्टी से इजरायल की तरफ 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे. इसके बाद से इजरायल और हमास के बीच लगातार 6 दिनों से जंग चल रही है. इजरायल भी गाजा पट्टी (Gaza Strip) में हमास के ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई कर रहा है. इजरायली वायुसेना ने देर रात गाजा पट्टी के आसपास हमास के ऑपरेशनल कमांड सेंटरों को निशाना बनाया. इजरायल के मिसाइलों ने हमास की स्पेशल मिलिट्री यूनिट नुखबा फोर्स (Nukhba Force) को भी निशाना बनाया. न्यूजवीक की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के नुखबा फोर्स (What is Nukhba Force) ने ही शनिवार (7 अक्टूबर) को इजरायल पर हमले को लीड किया था. आइए जानते हैं क्या है नुखबा फोर्स और ये क्यों है इतना खतरनाक…

यह भी पढ़ें

नुखबा फोर्स क्या है?

नुखबा एक ऐसी स्पेशल फोर्स है, जिसमें शामिल लड़ाकों का चुनाव हमास के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक कमेटी करती है.  इस फोर्स में शामिल लड़ाके घात, छापेमारी, हमले, आतंकी सुरंगों के माध्यम से घुसपैठ के साथ-साथ एंटी-टैंक मिसाइल, रॉकेट और स्नाइपर फायर जैसे हमलों को अंजाम देने में माहिर होते हैं. इसलिए इनके लड़ाकों को इतना खतरनाक माना जाता है. नुखबा फोर्स के कमांडो हमास के सीनियर लीडरशिप की रक्षा करते हैं.

टनल का नेटवर्क

इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने गुरुवार को कहा कि 2007 में फिलिस्तीनी समूह हमास ने गाजा पर कंट्रोल हासिल करने के बाद से गाजा पट्टी के अन्य क्षेत्रों तक भूमिगत सुरंगों का एक नेटवर्क तैयार किया है. उन्होंने कहा कि इन सुरंगों का इस्तेमाल अब नुखबा फोर्स समेत हमास के गुर्गे इजरायल पर हमला करने के लिए करते हैं.

यह भी पढ़ें :-  एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग ने जर्मनी में मुलाकात की

IDF अब इन सुरंगों और हमास के दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बना रहा है, जो हमास के ऑपरेशनल कमांडिंग अफसरों का बेस है. 

अब जमीनी हमला करेगा इजरायल

अब तक इजरायल हमास को हवाई हमलों के जरिए टारगेट करता आया है, लेकिन बहुत जल्द इजरायल गाजा में हमास के ठिकानों को निशाना बनाते हुए जमीनी हमले कर सकता है. इजरायली सेना के प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने गुरुवार को कहा कि इजरायली सेना हमास के साथ युद्ध में जमीनी हमले शुरू करने के संभावित आदेश के लिए तैयार थी. उन्होंने कहा कि अभी तक कुछ तय नहीं किया गया है… लेकिन अगर यह तय हो जाता है तो हम जमीनी युद्धाभ्यास की तैयारी की जाएगी.” 

उन्होंने पत्रकारों से कहा, “अभी हमारा फोकस हमास के सीनियर लीडरशिप पर है.”

इस बीच इजरायली ऊर्जा मंत्री इज़रायल काट्ज़ ने कहा कि जब तक हमास बंधकों को सही सलामत नहीं छोड़ देता, तब तक गाजा की पूरी घेराबंदी जारी रहेगी. यहां पानी-खाना, बिजली, फ्यूल और गैस की सप्लाई नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें:-

 इजराइल ने सीरिया में हमास के ठिकानों पर किए हमले, अलेप्पो और दमिश्क एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द

The HindkeshariExplains: क्या मोसाद को 3 दिन पहले मिल चुका था हमास के हमले का इनपुट, इजिप्ट का क्या है दावा?

 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button