दुनिया

Pakistan Train Hijack: क्या है बीएलए? क्यों किया आतंकियों ने जाफर एक्सप्रेस पर हमला, जानें डिटेल्स


नई दिल्ली:

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक ट्रेन को हाइजैक कर लिया गया है और उसमें मौजूद सभी लोगों को बंधक बना लिया गया है. जानकारी के मुताबिक बलूच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने इस ट्रेन को हाइजैक किया है. साथ ही उन्होंने धमकी भी दी है कि अगर सेना ने कोई आर्मी ऑपरेशन करने की कोशिश की तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा और इस खून ख़राबे की जिम्मेदारी पूरी तरह से पाक आर्मी की होगी. हालांकि, इसके बाद भी अब तक 80 से अधिक बंधकों को पाकिस्तान आर्मी छुड़ा चुकी है लेकिन बाकि बचे हुए बंधकों को बचाए जाने की कोशिशे जारी हैं. 

बलूच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया है. ट्रेन में 450 लोग सवार थे. इस हाईजैक के बाद बीएलए यानी बलूच लिबरेशन आर्मी ने शहबाज शरीफ सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमारे खिलाफ कोई आर्मी ऑपरेशन शुरू किया गया तो सभी बंधकों की हत्या कर दी जाएगी. बता दें कि सैंकड़ों यात्री अभी भी बीएलए के कब्जे में हैं. 

बीएलए के प्रवक्ता जेयंद बलूच ने कहा, ‘बलूच लिबरेशन आर्मी ने मश्कफ, धादर, बोलन में एक सुनियोजित ऑपरेशन को अंजाम दिया है, जहां हमारी आर्मी ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है, जिससे जाफर एक्सप्रेस को रुकना पड़ा और फिर हमारे सैनिकों ने तुरंत ट्रेन पर कब्जा कर लिया और सभी यात्रियों को बंधक बना लिया है. ये ऑपरेशन मजीद ब्रिगेड, एसटीओएस और बीएलए की स्पेशल यूनिट फतेह स्क्वाड द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है. अगर कोई भी सैन्य कार्रवाई की गई तो उसका जोरदार तरीके से जवाब दिया जाएगा.’

यह भी पढ़ें :-  Trump Tracker : टेक्सास में स्पेसएक्स के रॉकेट लॉन्च में शामिल हो सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप

अब यहां दो सवाल हैं कि बलूच कौन होते हैं? और ये बलूच लिबरेशन आर्मी क्या है? 

कौन होते हैं बलूच?

  • बलूच लोग बलूचिस्तान के निवासी हैं.
  • बलूचिस्तान पाकिस्तान, ईरान, अफगानिस्तान तक फैला है.
  • बलूच लोग लगातार अपनी आजादी की मांग करते रहे हैं.
  • वो पाकिस्तान से अपनी आजादी चाहते हैं. 
  • बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है.
  • लेकिन बलूचिस्तान की आबादी काफी कम है. 
  • ये पाकिस्तान के सबसे गरीब प्रांतों में से एक है.
  • बलोच लोग बलोची भाषा बोलते हैं. 
  • बलोच की अलग संस्कृति हैं. 

बलूचिस्तान के विद्रोही संगठन- 

  • बलूच लिबरेशन आर्मी 
  • बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट 
  • बलूच रिपब्लिकन आर्मी 

पाकिस्तान बलूचिस्तान के इन विद्रोही संगठनों को आतंकी मानता है जबकि वो खुद को स्वतंत्रता सेनानी बताते हैं. अब बात करते हैं बलूच लिबरेशन आर्मी की. जिसने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर कब्जा कर लोगों को बंधक बना लिया. 

क्या है BLA?

  • पाकिस्तान के बलूचिस्तान का सक्रिय सशस्त्र समूह हैं.
  • बलूचिस्तान की पूर्ण आजादी की मांग करते हैं. 
  • ये संगठन 2000 के दशक से संघर्ष कर रहा है. 
  • सरकार और सेना के खिलाफ इसका संघर्ष जारी है.
  • बलूचिस्तान प्राकृतिक संसाधनों जैसे गैस, तांबा और सोने से समृद्ध है. 
  • बलूच लोगों का आरोप है कि पाकिस्तान सरकार इनका शोषण करती है और उन्हें विकास से वंचित रखती है. 

जाफर एक्सप्रेस ट्रेन-

  • जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर के बीच हर रोज चलती है. 
  • जाफर एक्सप्रेस एक यात्री ट्रेन है. 
  • ये ट्रेन 1,632 किलोमीटर की दूरी तय करती है. 
  • ये ट्रेन 34 घंटे में अपना सफर तय करती है. 

बता दें कि पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को अशांत बलूचिस्तान प्रांत में संदिग्ध बलूच आतंकवादियों द्वारा ट्रेन में बंधक बनाए गए 80 यात्रियों को छुड़ा लिया और 13 आतंकवादियों को मार गिराया. 

यह भी पढ़ें :-  सुरंग में कैद पूरी ट्रेन! पाक में कहां कैसे हुई जाफर एक्सप्रेस हाइजैक, नक्शे से समझिए


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button