दुनिया

क्या है 'पिंक कोकीन', जिसने ली पॉप स्टार की जान!


दिल्ली:

हॉलीवुड के मशहूर सिंगर लियाम पायने की मौत की खबर (Liam Payne Autopsy Report) से उनके फैंस सदमे में हैं. किसी के लिए भी ये यकीन करना मुश्किल है कि उनका पसंदीदा सिंगर अब इस दुनिया में नहीं है. अर्जेंटीना के, ब्यूनल आर्यस में एक होटल की बालकनी से गिरकर उनकी मौत हो गई थी. हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर लियाम अचानक गिरे कैसे. लियाम पायने की शुरुआती टॉक्सिकोलॉजी रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में लियाम के शरीर में पिंक कोकीन (Pink Cocaine) समेत कई अन्य ड्रग्स मिले हैं. ड्रग्स के इस कॉकटेल के बारे में जानिए.

गुलाबी कोकीन क्या है?

अमेरिकन जर्नल ऑफ ड्रग एंड अल्कोहल एब्यूज में पिछले साल प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक, पिंक कोकीन आम तौर पर केटामाइन और मेथमफेटामाइन, एमडीएमए, ओपियोइड या नए साइकोएक्टिव से अवैध पदार्थों के मिक्सचर से बनता है.  नेशनल कैपिटल पॉइज़न सेंटर (NCPC) के मुताबिक, ड्रग कॉकटेल में कैफीन भी हो सकता है. पिंक कोकीन का इस्तेमाल सबसे ज्यादा पार्टी में युवा करते हैं. भले ही इसे पिंक कोकीन कहा जाता है, लेकिन इसमें कोकीन बिल्कुल भी नहीं होता. इसका रंग पिंक होता है,इसे तुसी, तुसिबी, तुसी, या तुसीबी भी कहा जाता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसे 2CB, पिंक कोक, पिंक पैंथर भी कहा जाता है. इसे साल 1974 में कैलिफोर्निया के केमिस्ट अलेक्जेंडर “साशा” शूलगिन और उनकी पत्नी ऐन ने विकसित किया था.

लैटिन अमेरिका और थाईलैंड में पिंक कोकीन पॉपुलर

पिंक कोनीन में केटामाइन एक्टिव इग्रीडिएंट होता है. द यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम के मुताबिक, केटामाइन वाली दवाओं का मिक्सचर लिक्विड डोज में भी होता है, जो कि हैप्पी वॉटर और के-पाउडर मिल्क के तौर पर भी जाना जाता है.  सिंथेटिक ड्रग्स के इस्तेमाल पर साल 2022 के अपडेट पेपर में कहा गया था कि ये और अन्य पिंक कोकीन से संबंधित दवाएं लैटिन अमेरिका और थाईलैंड में बहुत पॉपुलर हैं. 

यह भी पढ़ें :-  Google में फिर छंटनी का दौर, कॉस्ट कटिंग के बीच कुछ कर्मचारियों को भारत समेत इन देशों में भेजा

यूएन अपडेट पेपर में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि मेडिकल कंटेक्स्ट के बाहर लिए जाने वाले केटामाइन की हाई डोज खतरनाक साबित हो सकती है. यह दिल, सांस और ब्लेडर प्रॉब्लम्स हो सकती हैं. चिंता, पैनिक अटैक, घबराहट, टैचीकार्डिया, सीने में दर्द, जैसे गंभीर लक्षण दिखाई दे सकते हैं. इससे मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, बोलने में अस्पष्टता और असमर्थता भी हो सकती है.

गुलाबी कोकीन कैसे करती है प्रभावित?

यह कहना थोड़ा मुश्किल है कि नशीले ड्रग्स का कोकटेल किसी को कैसे प्रभावित कर सकता है.  न्यूयॉर्क के स्पेशल नार्कोटिक्स प्रोसीक्यूटर ब्रिजेट ब्रेनन ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि पिंक कोकीन को अवैध नशीले पदार्थों के साथ मिलाया जाता है. इसे लेने के बाद सभी की प्रतिक्रियाएं अलग-अलग होती हैं. 

एनसीपीसी का कहना है कि भले ही इसका असर सभी पर अलग हो लेकिन चिंता, हेलुसिनेशन, मतली और उल्टी, दिल की धड़कन, ब्लड प्रेशर, बॉडी टेंपरेचर में बढोतरी जैसी परेशानियां हो सकती हैं.पियने की मौत से कुछ समय पहले होटल रिसेप्शनिस्ट ने 911 पर कॉल करके बताया था कि  शराब और नशे में धुत लियाम पायने कमरे में तोड़फोड़ कर रहे थे. टेलीमुंडो से स्थानीय मीडिया को मिले से ऑडियो के मुताबिक, फोन करने वाले ने कहा कि कमरे में मौजूद गेस्ट ठीक है. लेकिन उनकी लाइफ के खतरे का डर है. 

 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button