देश

देवेंद्र फडणवीस का क्या है 5 का कनेक्शन, जानें आखिर क्यों 5 तारीख को 5.20 पर ले रहे हैं शपथ


मुंबई:

महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार एक हिंदुत्ववादी सरकार होगी, यह संदेश देने के लिए आजाद मैदान में शपथ विधि के मंच के बगल में एक और मंच बनाया गया है, जिसमें देशभर से आए साधु संतों को बिठाया जाएगा. शपथ विधि का मुहूर्त भी हिंदू पंचांग के मुताबिक तय किया गया है. नासिक के मशहूर कलाराम मंदिर के महंत सुधीर दास भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे, जिन्होंने शपथ विधि के मुहूर्त का प्रस्ताव देवेंद्र फडणवीस को सुझाया था.

महंत सुधीर दास ने इसे लेकर कहा कि महाराष्ट्र की रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने नारा दिया था कि बंटोगे तो कटोगे… इसके बाद महाराष्ट्र के सभी संतों ने गांव-गांव जाकर हिन्दू जागरण का संदेश दिया था. राम जी की कृपा से हिन्दू जागृत हुआ. हिन्दू जागता है तो क्या होता है, उसके परिणाम स्वरूप हिन्दूत्ववादी सरकार महाराष्ट्र में आ गई है.

बता दें कि इस शपथ ग्रहण में मुहूर्त का भी ध्यान रखा गया. रविवार तक अमावस्या थी, इसलिए विधायक दल की बैठक नहीं हो रही थी. दरअसल, अमावस्या दो दिन थी, शनिवार और रविवार. अमावस्या के दिन बड़े काम छोड़ देते हैं. 5 तारीख को विशेष रूप से मुहूर्त का चयन किया गया है. केंद्र के बड़े डिसिजन भी 5 तारीख को ही लिए गए हैं. मार्गशीर्ष का ये मास बहुत अच्छा माना गया है. आज पंचमी तिथि है, मकर राशि का चंद्र तो विशेष रूप से 5.20 से 6.45 तक बहुत अच्छा मुहूर्त है. उसी समय सीएम देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार शपथ लेंगे.

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली में पिछले छह वर्षों में नवंबर-दिसंबर 2023 में वायु गुणवत्ता सबसे खराब रहीः सीएसई



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button