देश

भारतीय राजनीति में क्या है लाल कृष्ण आडवाणी का योगदान?

लाल कृ्ष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न.(फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी को सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के ऐलान के बाद से उनके समर्थकों और चाहने वालों में खुशी की लहर है. वह न सिर्फ बीजेपी के दिग्गज नेता बल्कि पार्टी के मजबूत स्तंभ भी हैं. एलके.आडवाणी वह शख्स हैं, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नींव रखने में अहम भूमिका निभाई. वह बीजेपी के संस्थापक सदस्य हैं. साल 1980 में बीजेपी के गठन के समय वह भी पार्टी में एक मजबूत पिलर रहे. लाल कृष्ण आडवाणी बीजेपी के सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष रहने वाले नेता हैं. वह लंबे समय तक सांसद के तौर पर देश की सेवा कर चुके हैं. 

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न सम्मान, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म और स्कूली शिक्षा

लाल कृष्ण आडवाणी की गिनती बीजेपी के दिग्गज नेताओं में की जाती है. उनका जन्म 8 नवंबर 1927 को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हुआ था. उनके पिता का नाम डी अडवाणी और मां का नाम ज्ञानी आडवाणी था. 25 फरवरी 1965 को उन्होंने कमला आडवाणी से शादी की. उनके दो बच्चे हैं, बेटी का नाम प्रतिभा आडवाणी है. उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा कराची के सेंट प्रैट्रिस स्कूल से पूरी की. विभाजन के बाद भारत आकर उन्होंने मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से लॉ की डिग्री ली. 

देश प्रेम के जज्बे के चलते उनका झुकाव RSS की तरफ बढ़ने लगा. जानकारी के मुताबिक महज 14 साल की उम्र में वह संघ में शामिल हो गए. उन्होंने लंबे समय तक संघ प्रचारक के तौर पर काम किया. साल 1947 में जब देश आजाद हुआ तो लाल कृष्ण आड़वाणी पाकिस्तान में होने की वजह से इस आजादी का जश्न नहीं मना सके और उनको मजबूर अपना घर छोड़ना पड़ा. 

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली शराब नीति केस:  15 अप्रैल तक CBI कस्टडी में रहेंगी के कविता, कल तिहाड़ से हुई थी गिरफ्तारी 

ये भी पढ़ें-“ये मेरे लिए भावुक करने देने वाला क्षण “, लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर पीएम मोदी

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button