दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट: AIMIM का क्या है हाल, किन सीटों पर है असर डाल रहे हैं उम्मीदवार
![](https://i0.wp.com/thehindkeshari.in/wp-content/uploads/2025/02/un36n56g_election_625x300_08_February_25.jpg?fit=1200%2C738&ssl=1)
दिल्ली के मैदान में ओवैसी का क्या हाल?
नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) परिणाम अब ही कुछ ही वक्त की बात है. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान हुआ था. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. कुछ सीटों पर अन्य उम्मीदवार भी बड़ा खेल कर रहे हैं. इन चुनावों में मुस्लिम बहुल सीटों को लेकर काफी उत्सुकता है. मुस्लिम वोटर किस पाले में जाता है, यह बड़ा सवाल है और इस पर कहीं न कहीं काफी हद तक जीत-हार टिकी हुई है.
पार्टी | आगे | पीछे | कुल |
आम आदमी पार्टी | |||
कांग्रेस | |||
बीजेपी | |||
अन्य |
हालांकि कुछ ऐसी मुस्लिम बहुल सीटें हैं जहां AIMIM बड़ा खेल कर सकती हैं. एआइएमआईएम की सीटों पर सबकी नजर है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम दिल्ली की 2 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. ओखला और मुस्तफाबाद सीट पर AIMIM की तरफ से जोर लगाया जा रहा है. AIMIM दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से 29 जनवरी से 3 फरवरी तक पैरोल लेकर बाहर आए थे. आइए जानते हैं इन सीटों पर क्या है हाल.
सीट | कौन आगे | कौन पीछे | AIMIM का हाल |
ओखला | |||
मुस्तफाबाद |