दुनिया

मॉस्को के ओस्टैंकिनो टावर का क्या है इतिहास… जो PM मोदी के सम्मान में तिरंगे के रंग में रंगा


नई दिल्‍ली :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को रूस की राजधानी मॉस्को पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का शानदार तरीके से स्वागत किया गया. इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव पहुंचे. इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के सम्मान में मॉस्को के ओस्टैंकिनो टावर () को भारत के तिरंगे के रंग से रोशन किया गया. जिसका वीडियो सामने आया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि ओस्टैंकिनो टावर भारत के तिरंगे के रंग में जगमग किया गया है. पीएम मोदी के रूस दौरे के बीच यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मॉस्को का ओस्टैंकिनो टॉवर यूरोप की सबसे ऊंची स्वतंत्र संरचना है. 1,771 फीट (540 मीटर) की ऊंचाई पर स्थित ओस्टैंकिनो टीवी टॉवर दुनिया का चौथा और यूरोप का सबसे ऊंचा टॉवर है.  इसे 1967 में प्रसिद्ध सोवियत इंजीनियर निकोलाई निकितिन द्वारा बनवाया गया था.

भारतीय समुदाय के लोगों ने किया भव्‍य स्‍वागत 

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी कार्लटन होटल पहुंचे. इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका भव्य तरीके से स्वागत और अभिनंदन किया. पीएम मोदी 8 और 9 जुलाई को दो दिन के मॉस्को दौरे पर रहेंगे. जहां वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके अलावा वह मॉस्को में भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें :-  PM मोदी से माफी मांगिए... : भारत के साथ तनाव के बीच मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से बोले विपक्षी नेता 

दिल्ली से रवाना होने से पहले अपने बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं अपने मित्र राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करने और विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर दृष्टिकोण साझा करने के लिए तैयार हूं.”

उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत और रूस के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी पिछले 10 वर्षों में आगे बढ़ी है, जिसमें ऊर्जा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति, पर्यटन और लोगों के बीच आ0दान-प्रदान शामिल हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछली बार सितंबर 2019 में व्लादिवोस्तोक में 5वें पूर्वी आर्थिक शिखर सम्मेलन के इतर आयोजित 20वें भारत-रूस द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए रूस का दौरा किया था. उस समय वो मुख्य अतिथि थे.

ये भी पढ़ें :

* रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अपने सरकारी आवास पर प्रधानमंत्री मोदी से ‘निजी मुलाकात’ की
* PM मोदी के सम्मान में तिरंगे के रंग में रंगा मॉस्को का ओस्टैंकिनो टावर
* रूस में PM मोदी का चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग से बढ़कर हुआ स्वागत, जानें क्यों स्पेशल है यह ‘ग्रैंड वेलकम’


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button