दुनिया

पाकिस्तान में क्या मारा गया हाफिज सईद, जानिए टॉप 10 अपडेट क्या है

26/11 को मुंबई में हुए हमले का मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज साईद के मारे जाने की खबर आ रही है. सूत्रों के अनुसार हाफिज सईद के साथ-साथ उसका करीबी अबू कताल भी पाकिस्तान में हुई गोलीबारी में मारा गया है. हालांकि, अभी तक हाफिज सईद की मौत की पुष्टि नहीं हुई है. पाकिस्तान के झेलम में अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की जिसमें दो की मौत की पुष्टि हुई है. मरने वालों में एक अबु कताल बताया जा रहा है, जो LeT का आतंकी था. इसकी पहचान हाफ़िज़ सईद के भतीजे के तौर पर हुई है.

  1. अपने खास गुर्गे फैसल नदीम के साथ टोयटा पिकअप ट्रक में बैठा था हाफिज.
  2. पंजाब के झेलम इलाके में हाफिज की गाड़ी पर अज्ञात हमलावर ने अटैक किया.
  3. बताया जा रहा है कि हाफिज सईद गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसे रावलपिंडी में भर्ती कराया गया.
  4. सूत्रों के मुताबिक रावलपिंडी अस्पताल में उसकी मौत हो चुकी है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
  5. उसके गुर्गे फैसल की गाड़ी के ड्राइवर के साथ मौके पर ही मौत हो गई थी.
  6. अपने संगठन जमात-उद-दावा के जरिए कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल था हाफिज.
  7. रावलपिंडी अस्पताल को भारी सुरक्षा घेरे में बताया जा रहा है.अस्पताल में किसे भर्ती किया गया है, इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है.
  8. इस हमले में हाफिज सईद का करीबी अबु कताल भी हुआ ढेर.
  9. अबु कताल रियासी में तीर्थयात्रियों पर हुए हमले का भी मास्टर माइंड था.
  10. 26/11 हमले का मास्टरमाइंड है हाफिज सईद.

 

यह भी पढ़ें :-  सरबजीत सिंह : 22 साल तक पाकिस्‍तान की जेल में रहे, फिर कैदियों ने कर दी थी हत्‍या
Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button