देश

रिश्‍तों की ये कैसी मौत… सौरभ से लेकर श्रद्धा वालकर तक आखिर क्‍यों अपने ही बन रहे हैवान!


नई दिल्‍ली:

साथी, प्रेमी या फिर पति की हत्‍या कर उसके शव को टुकड़ों में काटना… ये कैसी सनक है. प्‍यार कभी हिंसा के रास्‍ते पर लेकर नहीं जाता है. क्‍या ऐसी दिल दहला देने वाली हत्‍याएं ‘रिश्‍तों की मौत’ नहीं है? यूपी के मेरठ जिले में एक पति की हत्‍या उसकी पत्‍नी ने कर दी. पति की हत्‍या करने के बाद अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके चार टुकड़े कर दिये. ‘रिश्‍तों की मौत’ का ये अकेला मामला नहीं है, इससे पहले श्रद्धा वालकर समेत कई ऐसी खौफनाक वारदार सामने आ चुकी हैं. आखिर, कोई इस हद तक कैसे गुजर जाता है कि अपने साथी की बेरहमी से हत्‍या करने से पहले एक बार भी नहीं सोचता?     

ब्वॉयफ्रेंड संग मिल की पति की हत्या

मेरठ में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की खौफनाक तरीके से हत्या कर दी. विदेश में नौकरी करने वाला सौरभ राजपूत जब बेटी का बर्थ-डे मनाने पहुंचा, तो उसने सोचा भी नहीं होगा कि उसकी पत्नी ही उसकी हत्या कर देगी. लेकिन सौरभ की पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर न केवल पति की हत्या की. बल्कि उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर उसे एक ड्रम में डाल ऊपर से सीमेंट का घोल डाल दिया. पति की हत्या के बाद मुस्कान प्रेमी के साथ घूमने चली गई. अब जब यह कहानी सामने आई है, तो लोगों में भयंकर गुस्सा है. 
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि चार मार्च को मुस्कान ने कथित तौर पर सौरभ के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया जिससे वह बेहोश हो गया। उसके बाद मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। उसके बाद उन्होंने शौचालय में रेजर और चाकू का इस्तेमाल कर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिये. उन्होंने कहा, ‘अगले दिन उन्होंने एक नीला प्लास्टिक ड्रम, सीमेंट और रेत खरीदा तथा ड्रम में सौरभ के शरीर के अंगों को छिपा दिया, और उसमें सीमेंट और रेत का मिश्रण भर दिया. इसके बाद वे शिमला घूमने गए और 17 मार्च को वापस लौटे. शव और हत्या के हथियार उनके घर से बरामद किए गए.’

नए ब्वॉयफ्रेंड से करवाई पुराने प्रेमी की हत्या

मेरठ जैसी ही वारदात बनारस से भी सामने आई है. जहां एक लड़की ने नए ब्वॉयफ्रेंड से पुराने प्रेमी की हत्या करवा दी. बनारस में होली की रात युवक को बुलाकर गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक युवक की प्रेमिका और मौजूदा प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक की हत्या में इस्‍तेमाल बाइक भी बरामद किया है. खास बात तो ये कि जिसे युवक पत्नी बनाना चाह रहा था, उसी ने उसके मौत की प्लानिंग कर दी. घटना होली की रात की है, जब वाराणसी के औसानगंज स्थित एक घर के पास दिलजीत उर्फ रंगोली नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. युवक की गर्लफ्रेंड ने ही अपने नए ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर होली से एक महीने पहले ही उसकी हत्या की प्लानिंग की थी. होली की रात को युवक को घर के नीचे बुलाकर सीने में गोली दाग दी, जिससे दिलजीत की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें :-  ओम बिरला के लिए NDA का 'प्लान-300', समझें लोकसभा स्पीकर के चुनाव का नंबर गेम

Latest and Breaking News on NDTV

दोस्‍त की हत्‍या कर शव के टुकड़ों को कुएं में फेंका

पिछले दिनों महाराष्ट्र के पुणे में भी एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दोस्त ने ही अपने दोस्त की बेरहमी से हत्या कर उसके शव के टुकड़े करके कुओं में फेंक दिया. मामला अहिल्यानगर जिले के एक गांव का है, जहां 19 साल के एक युवक को 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले अपने दोस्त की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि छात्र के शव के टुकड़े कर उन्हें दो कुओं में फेंका गया था. दरअसल, आरोपियों को संदेह था कि छात्र ने उन दोनों की निकटता को लेकर उन्हें बदनाम किया था, जिसकी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया. 

महिला के शव के 30 टुकड़े कर फ्रिज में रखा

कुछ समय पहले बेंगलुरु में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया था. यहां एक महिला के शव के 30 टुकड़े करके फ्रिज में रखा गया था. इस महिला की हत्‍या किसने और क्‍यों की, इन सवालों के जवाब तलाशने में पुलिस जुटी हुई है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि किसी परिचित ने ही घटना को अंजाम दिया है. महिला के शव के तीस टुकड़े करके उसे फ्रिज में रखा गया था. बदबू होने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी हुई. पुलिस ने बताया कि महिला घर पर अकेली रहती थी और उसका पति बेंगलुरु के पास ही एक आश्रम में काम करता है. महिला किन्‍हीं कारणों से अपने पति और बच्‍चों से दूर रहती थी. 

यह भी पढ़ें :-  3 शहर, 3 लव मैरिज, 3 कातिल बीवियां... उफ्फ! प्यार तूने ये क्या किया

Latest and Breaking News on NDTV

गर्लफ्रेंड के शव के 35 टुकड़े कर अलग-अलग जगह फेंके

रिश्‍तों की हत्‍या करने वाले श्रद्धा वालकर केस ने भी देश को झकझोर कर रख दिया था. 18 मई, 2022 को आफताब पूनावाला ने कथित तौर पर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. पुलिस के मुताबिक, पूनावाला ने श्रद्धा के शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया था. इन्‍हें दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर फेंकने से पहले फ्रिज में रख दिया. रिपोट्स के मुताबिक, आफताब ने श्रद्धा को टुकड़े-टुकड़े करने के लिए दो चाकू, एक हथौड़ा और एक फावड़ा खरीदने की बात कबूल की थी. श्रद्धा के भाई ने भी गवाही देते हुए कहा कि श्रद्धा ने उसे आफताब द्वारा हमला किए जाने की बात बताई थी.
 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button