पेजर की ये कैसी 'धमाकेदार' वापसी! हिल गया हिजबुल्लाह, ये 2 थ्योरी आ रही सामने
पेजर की सप्लाई चेन ब्रेक करने की भी थ्योरी
वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि विस्फोटक सप्लाई चेन को भेद कर डाला गया यानी जिस भी देश में ये पेजर बना, वहां से जब ये पेजर लेबनान के लिए चला, तो बीच में कहीं इन पेजर में विस्फोटक डाला गया. लेकिन वो कौन-सा देश है या कौन-सा क्षेत्र है, जहां ऐसा किया गया? इस नतीजे तक पहुंचने के लिए पेजर आपूर्ति के मार्ग की समीक्षा करनी होगी… और यकीनन वो किसी ना किसी स्तर पर जरूर की जा रही होगी.
गौरतलब है कि हिजबुल्ला ने 5000 पेजरों का ऑर्डर ताइवान की कंपनी को दिया था, जिसकी आपूर्ति पिछले कुछ महीने पहले ही हुई थी. हिजबुल्लाह अपने लोगों से मोबाइल फोन की बजाय पेजर के इस्तेमाल की हिदायत देता रहा है, क्योंकि इसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होती और ये रेडियो फ्रीक्वेंसी के जरिए काम करता है. इसे फोन की तरह ट्रैक नहीं किया जा सकता, लेकिन इन धमाकों के बाद जाहिर है कि हिजबुल्ला सखते में है और वो इसके लिए पूरी तरह से इजरायल को जिम्मेदार ठहरा रहा है.