देश

महिलाओं के अंगों को लेकर ये कैसा भद्दा मजाक, जागरूकता के नाम पर दिए विज्ञापन को लेकर विवादों में दिल्ली मेट्रो


नई दिल्ली:

ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता से जुड़े एक विज्ञापन को लेकर दिल्ली मेट्रो की आलोचना की जा रही है और काफी विवाद हो रहा है. इस विज्ञापन में इस्तेमाल की गई भाषा पर लोगों ने आपत्ति जताई है. दरअसल विज्ञापन में ब्रेस्ट को ‘संतरे’ के रूप में दिखाया गया है. दिल्ली मेट्रो में लगे विज्ञापन में बस में सवार एआई-जनरेटेड महिलाओं को संतरे पकड़े हुए दिखाया गया है. साथ ही कैप्शन में लिखा गया ‘महिलाएं संभावित गांठों का जल्द पता लगाने के लिए ”हर महीने अपने संतरे की जांच करें’.

“यह क्या बकवास है”

विज्ञापन की वजह से सोशल मीडिया पर भी यूजर भड़क गए हैं और जमकर दिल्ली मेट्रो को ट्रोल कर रहे है. दिल्ली मेट्रो के एक यात्री ने कोच के अंदर लगे विज्ञापन की एक तस्वीर साझा की और लिखा, “अगर हम स्तनों को उनके वास्तविक नाम से भी नहीं पुकार सकते तो देश स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता कैसे बढ़ाएगा? दिल्ली मेट्रो में ये विज्ञापन देखा और सोचा कि यह क्या बकवास है? अपने संतरे की जांच करें. ये अभियान कौन बनाता है और कौन इन्हें मंजूरी देता है? क्या हम ऐसे मूर्ख लोगों द्वारा शासित हैं जो इस पोस्टर को सार्वजनिक होने देते हैं? शर्मनाक और शर्मनाक.”

यह भी पढ़ें :-  Mohan Yadav Cabinet: मोहन कैबिनेट में 11 मंत्री ओबीसी, 9 सामान्य और 4-4 एससी-एसटी

युवराज सिंह भी हो रहे ट्रोल

यह विज्ञापन YouWeCan Foundation की ओर से लगाया गया है. जो कि क्रिकेटर युवराज सिंह द्वारा स्थापित एक गैर-लाभकारी संगठन है. इस विज्ञापन के कारण युवराज सिंह को भी ट्रोल किया जा रहा है.

यूजर ने एक्स पोस्ट में युवराज सिंह को भी टैग किया और उनसे इस अभियान को हटाने की अपील की. ​​यूजर ने लिखा, ”मुझे अभी पता चला कि यह आपके फाउंडेशन का अभियान है. भले ही आपका इरादा सही हो, लेकिन मैं आपको सुझाव दूंगा कि आप इस अभियान को हटा दें. यह वाकई अपमानजनक और अविश्वसनीय है.”

चेन्नई के एक प्रमुख डॉक्टर डॉ. जैसन फिलिप ने भी विज्ञापन की आलोचना की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा ”यह महीना अक्टूबर ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता महीना है. कृपया टाले जा सकने वाले कष्ट और मृत्यु की रोकथाम में डॉक्टरों के साथ सहयोग करें. ब्रेस्ट शब्द का बोलने में कुछ भी गलत नहीं है.

ये भी पढ़ें- ‘दाना’ मचाएगा ‘कोहराम’? ओडिशा से पश्चिम बंगाल तक ‘हाई अलर्ट’, जानें 10 बड़ी बातें


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button