विपक्ष के सीधे दिल पर लगी बात, राष्ट्रपति के अभिभाषण की क्या थीं वे 3 बातें जिन पर बरपा हंगामा

राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने अभिभाषण के दौरान पेपर लीक को लेकर सरकार द्वारा लाए गए कानून का भी जिक्र किया. इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि भविष्य में कोई पेपर लीक ना हो इसके लिए सरकार सख्त उपाय कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि इसे लेकर पिछले दिनों कानून भी आ चुका है. राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में आगे कहा कि सरकार का प्रयास है कि देश के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित अवसर मिले. राष्ट्रपति के इतना कहने पर विपक्ष एक बार फिर सदन के अंदर शोर मचाना शुरू कर दिया.
“भारत के लोगों ने लगातार तीसरी बार स्थिर और स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाई”
राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने अभिभाषण के दौरान बीते दिनों हुए आम चुनाव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पहली बार इस लोकसभा चुनाव में घर पर जाकर भी मतदान कराया गया है. 2024 की लोकसभा चुनाव की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि दुनिया देख रही है कि भारत के लोगों ने लागातर तीसरी बार स्थिर और स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाई है. ऐसा छह दशक के बाद हुआ है.
ऐसे में ये साफ है कि 2024 का यह चुनाव नीति, नीयत, निष्ठा और निर्णयों पर विश्वास का चुनाव रहा है. राष्ट्रपति मुर्मू के यह कहते ही सदन में बैठे विपक्षी दलों के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. वो उनके इस बात का विरोध जताने के लिए शोर मचाते देखे गए.