देश

गर्मी का सितम! जब बिजली घरों में ट्रांसफार्मर भी लगे हांफने, तो कूलर बने सहारा


नई दिल्‍ली:

देश में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी (Extreme Heat) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. देश के उत्तर-पश्चिमी इलाके भट्टी की तरह तप रहे हैं. सुबह से ही गर्मी का सितम सताने लगता है. धूप में घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है. वहीं भीषण गर्मी के कारण कूलर और एसी जैसे उपकरण भी हांफने लगे हैं. ऐसे में बहुत से वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें इन उपकरणों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं तो कई जगहों पर ट्रांसफार्मरों को कूलर चलाकर और उन पर पानी डालकर ठंडा किया जा रहा है. 

विवेक सिंह नाम के एक एक्‍स यूजर ने आग लगने का एक वीडियो शेयर कर कहा, “कृपया अपने इलेक्ट्रिक उपकरण विशेषकर एसी को हर 2 घंटे में बंद करें. मुंबई के बोरीवली वेस्‍ट में अत्यधिक गर्मी और एसी कंप्रेसर में स्पार्क के कारण आग लग गई, क्योंकि पूरे भारत में गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है. गर्मी के दौरान अपने इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरणों का कुशलतापूर्वक उपयोग करें.” 

Advertisement


इस भीषण गर्मी से ट्रांसफार्मरों को बचाने की कवायद की जा रही है. उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर सुचारू रूप से काम करते रहें, इसके लिए कूलर लगाए हैं. वहीं कई जगहों पर ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए उन पर पानी डालने के वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं. 

यह भी पढ़ें :-  क्या अप्रैल में बढ़ेंगे बिजली के दाम, दिल्ली के ऊर्जा मंत्री ने दिया ये जवाब

हीटवेव के कारण गर्मी से राहत पाने के लिए यूपी के मुरादाबाद में कुछ बिजली ट्रांसफार्मरों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. सुचारू बिजली सप्‍लाई के लिए बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर को पानी से नहलाकर ठंडा करने की अनूठी विधि ईजाद की है. स्थानीय जूनियर इंजीनियर के अनुसार ट्रांसफार्मर का तापमान 60-70 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जाना चाहिए. इसलिए वे तापमान को 50 डिग्री सेल्सियस तक रखने के लिए यह कर रहे हैं. 

लाल बत्ती का वक्‍त घटाया, छांव के लिए लगाई हरी जाली 

इंदौर में ट्रैफिक सिग्नल पर लाल बत्ती का वक्त घटा दिया है, जबकि बिजली विभाग ट्रांसफार्मर के सामने 24 घंटे कूलर चलाकर इन्हें ठंडा रखने का जतन कर रहा है ताकि नियमित विद्युत आपूर्ति बरकरार रहे. शहर के कुछ व्यस्त ट्रैफिक सिग्नल पर छांव के लिए हरी जाली लगाई गई है ताकि वहां लाल बत्ती पर रुकने वाले वाहन चालकों को तेज गर्मी से राहत मिल सके. 

आगामी तीन दिनों तक दिल्‍ली एनसीआर में हीटवेव का असर बना रहेगा. दिल्‍ली में पारा 48 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को छू चुका है. राजस्‍थान के कई इलाकों में तापमान 48 और 49 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं राजस्‍थान में कुछ जगहों पर तापमान 50 डिग्री के स्‍तर को भी छू चुका है.  

यह भी पढ़ें :-  भजन लाल शर्मा: नए विधायकों के फोटो सेशन में पीछे की कतार में, कुछ ही मिनट बाद राजस्थान की राजनीति के केंद्र में

ये भी पढ़ें :

* कहां है घर का चिराग? : राजकोट गेमिंग जोन आग हादसे के बाद से पूछ रहा है परिवार
* 9 महीने पेट में पाला, एक पल में आग ने छीना : उन 6 मां का दर्द जिन्होंने खो दिए घर के ‘चिराग’
* 2 साल में 66 हॉस्पिटलों में लग चुकी आग, आखिर दिल्ली में क्यों जल रहे इतने हॉस्पिटल?


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button