देश

टीबी मुक्त होने की राह में भारत की गति दुनिया से दोगुनी, जेपी नड्डा ने बताया तो पीएम मोदी ने ये कहा   

TB Free India: जेपी नड्डा ने भारत के टीबी मुक्त होने की रफ्तार के बारे में देश को सूचना दी है.

TB Free India: स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) ने बताया है कि भारत टीबी मुक्त होने की राह में दुनिया से दोगुनी गति पर चल रहा है. यहां तक की डब्ल्यूएचओ ने भी इसकी सराहना की है. जेपी नड्डा ने अपने मंत्रालय और स्वास्थ्यकर्मियों को इस प्रयास पर बधाई दी तो पीएम मोदी (PM Modi) ने भी उनका हौसला बढ़ाया और भारत के लोगों को टीबी मुक्त करने का आह्वान किया.

एक्स पर जेपी नड्डा ने लिखा, “हम टीबी (TB) मुक्त भारत बनाने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 2015 से 2023 तक टीबी की घटनाओं में 17.7% की गिरावट के साथ भारत की उल्लेखनीय प्रगति को मान्यता दी है.यह दर 8.3% की वैश्विक गिरावट के दोगुने से भी अधिक है. यह स्वीकृति टीबी देखभाल और नियंत्रण के प्रति भारत के परिवर्तनकारी दृष्टिकोण को दर्शाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारी सरकार ने टीबी रोगियों को आवश्यक पोषण सहायता प्रदान करने के लिए नि-क्षय पोषण योजना और मल्टी-ड्रग प्रतिरोधी तपेदिक के लिए एक नये तरीके का उपचार, बीपीएएलएम आहार की शुरूआत जैसी प्रमुख पहल करके राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम का विस्तार और सुदृढ़ीकरण किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अथक प्रयासों की भी सराहना करता हूं.समर्पित स्वास्थ्यकर्मी, जिनकी अटूट प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत तपेदिक (टीबी) के खिलाफ इस लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.”

यह भी पढ़ें :-  "BJP अब मुझे कभी मौका नहीं देगी, मैं मुंगेरीलाल की तरह सपने नहीं देखता" : बृजभूषण शरण सिंह

इस पर पीएम मोदी ने लिखा, “सराहनीय प्रगति! टीबी की घटनाओं में गिरावट भारत के समर्पित और अभिनव प्रयासों का परिणाम है. सामूहिक भावना से हम टीबी मुक्त भारत की दिशा में काम करते रहेंगे.” आपको बता दें कि बड़ी संख्या में भारत के लोग टीबी की बीमारी से पीड़ित होते हैं. कई के तो परिवार वाले भी उन्हें छोड़ देते हैं. इसके चलते कई मरीजों की मौत भी हो जाती थी. अब टीबी मरीजों के ठीक होने की संख्या बढ़ने और टीबी मरीजों की घटती संख्या एक सुखद जानकारी है. 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button