देश
राजस्थान: बांदीकुई विधायक जब अचानक पहुंचे अस्पताल, डॉक्टर रूम में ताला लटका देख दी ये चेतावनी

डॉक्टरों के कमरों के ताला लटका मिला…
दौसा:
राजस्थान के दौसा में बांदीकुई से भाजपा विधायक भागचंद टाकड़ा एक्शन में नजर आ रहे हैं. उन्होंने उपजिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में अव्यवस्था की पराकाष्ठा का नजारा देखने को मिला. डॉक्टरों के कमरों के ताला लटका मिला. कहीं भी साफ-सफाई नहीं दिखाई दी. इस पर विधायक टांकडा ने बेहद नाराजगी जताई और एक टॉयलेट खुद ही साफ करने में जुट गए.
अस्पताल से ही विधायक भागचंद टाकड़ा ने फोन पर डॉक्टरों से बात की. इस दौरान विधायक साहब ने डॉक्टरों को चेतावनी देते हुए कहा कि 10 दिनों में हालात नहीं सुधरे, तो अस्पताल कर्मी कोई नई जगह काम ढूंढ ले.