देश

Rapper बादशाह ने नहीं दी प्रोटेक्शन मनी, तो नाइटक्लब में करवा दिया ब्लास्ट; लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी


नई दिल्ली:

चंडीगढ़ में दो क्लबों के बाहर बम ब्लास्ट हुए. इनमें से एक क्लब के मालिक रैपर बादशाह हैं. इन दो क्लबों के बाहर हुए विस्फोटों की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. गोल्डी बराड़ की तरफ से जारी एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह दावा किया गया है. हालांकि, The Hindkeshariइसपोस्ट की पुष्टि नहीं करता है. पुलिस के मुताबिक, चंडीगढ़ के सेक्टर 26 इलाके में एक ‘बार’ के बाहर मंगलवार को तड़के कम तीव्रता का विस्फोट हुआ.

लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े कनाडा स्थित आतंकवादी गोल्डी बरार द्वारा कथित रूप से लिखे गए फेसबुक पोस्ट के अनुसार, वह और गिरोह का एक अन्य सदस्य रोहित गोदारा, सोमवार रात चंडीगढ़ में सेविले बार एंड लाउंज और डी ओर्रा क्लब के बाहर हुए विस्फोटों के लिए जिम्मेदार थे. सेविले बार और लाउंज के मालिक बादशा हैं, वहीं डी ओर्रा क्लब का संचालन स्थानीय बिजनसमैन द्वारा किया जाता है.

पुलिस छानबीन कर रही है

पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि चंडीगढ़ में दो बार के आगे बम ब्लास्ट होने की सूचना मिली है. फिलहाल इसकी जांच चल रही है. पुलिस ने बताया कि इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति बार-सह-लाउंज की ओर कुछ फेंकते हुए दिखाई दे रहा है तथा उसके बाद धुएं का गुबार उठता नजर आ रहा है. पुलिस ने बताया कि उसे तड़के करीब साढ़े तीन बजे इलाके से ‘जोरदार आवाज’ आने की सूचना मिली.

यह भी पढ़ें :-  कोरोना ने बनाया दिल का मरीज? हार्ट अटैक से बचने पर स्वास्थ्य मंत्री की सलाह पर एक्सपर्ट्स की क्या है राय

क्यों हुआ हमला?

बादशाह ने पिछले साल दिसंबर में सेविले रेस्तरां खोला था. बादशाह सेविले के साथ सागो स्पाइसी सिम्फनी और साइडेरा के को-ओनर भी हैं. जानकारी के मुताबिक, बादशाह से प्रोटेक्शन मनी मांगा गया था, जिसे नहीं चुकाया गया था. धमकी के एवज में यह बम ब्लास्ट हुआ है. इसकी जिम्मेदारी कनाडा में रह रहे गोल्डी बरार ने ली है. फेसबुक पोस्ट के जरिए गोल्डी बरार ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है. 

 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button