दुनिया

रूस ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल, तो भड़क उठा यूक्रेन, जेलेंस्की बोले- पुतिन पर दबाव बनाओ


दिल्ली:

रूस और यूक्रेन का युद्ध अभी थमता नहीं दिख रहा है. इधर अमेरिका समेत कई देशों ने रूस के खिलाफ जेलेंस्की को मिसाइलें क्या दीं रूस भी एक्शन में आ गया. पुतिन ने भी यूक्रेन के एक शहर पर बैलिस्टिक मिसाइल दाग दी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति अब इस बात को लेकर भड़के हुए नजर आ रहे हैं. वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एक ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है कि रूस ने उनके सबसे बड़े शहरों में शामिल डीनिप्रो पर हमला कर दिया है. इसे जेलेंस्की ने युद्ध में बड़ी क्रूरता कहा है. 

ये भी पढ़ें-यूक्रेन पर ही दागकर रूस ने की नई मिसाइल टेस्टिंग, पुतिन ने मददगारों को भी धमकाया

युद्ध को भड़का रहे पुतिन

जेलेंस्की का कहना है कि बैलिस्टिक मिसाइल से हमला करना संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन है. उनका कहना है कि रूस ने युद्ध को और भड़काने की दिशा में इस साल यह दूसरा बड़ा कदम उठाया है. उनका पहला कदम नॉर्थ कोरिया की 11000 सौनिकों के दल को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में शामिल करना है. जेलेंस्की का कहना है कि पुतिन युद्ध को और बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. 

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की कह रहे हैं कि पुतिन के दोनों कदम उठाते हुए दुनिया के उन सभी लोगों को नजरअंदाज कर दिया है, जो युद्ध को खत्म करने की मांग कर रहे हैं. पुतिन ने चीन, ब्राज़ील, यूरोपीय देशों, अमेरिका और अन्य देशों की बात को नजरअंदाज किया है. उनका कहना है कि इस युद्ध की शुरुआत पुतिन ने अकेले ही की थी, जिसे वह लगातार खींचे जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें :-  Israel Hamas War: इज़राइल ने गाजा में 150 "गुप्‍त ठिकानों" पर किया हमला, हमास के कई आतंकी ढेर

‘रूस को शांति में दिलचस्पी नहीं’

जेलेंस्की का कहना है कि रूस को शांति में कोई दिलचस्पी नहीं है, यूक्रेन के ख़िलाफ़ बैलिस्टिक मिसाइल दागा जाना इस बात का सबूत है. उनका कहना है कि पुतिन झूठ बोलते हैं. उन्होंने यूक्रेन द्वारा लंबी दूरी की मिसाइल छोड़े जाने को नया कदम बताया था. जबकि यूक्रेन ने ऐसे हथियारों का इस्तेमाल पहली बार नहीं किया था. जेलेंस्की का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत यूक्रेन को ऐसा करने का पूरा अधिकार है.दूसरे देशों की तरह ही उनके पास भी आत्मरक्षा का अधिकार है. जब रूसी मिसाइलें हमारे शहरों पर हमला करती हैं,तो उनको भी अपना बचाव करना होता है.  

जेलेंस्की ने दुनिया के देशों को चेताया

जेलेंस्की ने दुनिया के सभी देशों को चेताते हुए कहा कि पुतिन को दुनिया को जवाब देना होगा. फिलहाल अभी इस पर किसी देश ने कोई कड़ी प्रतिक्रिया नहीं दी है. पुतिन इसे लेकर काफी संवेदनशील हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि युद्ध के लिए दोषी सिर्फ पुतिन हैं.  24 फरवरी को युद्ध शुरू हुआ और अब तक इसमें संसाधन बर्बाद किए जा रहे हैं. जेलेंस्की ने कहा कि रूस जो भी कर रहा है, उस पर  कड़ी प्रतिक्रिया नहीं आने पर यह संदेश जाएगा कि पुतिन सही कर रहे हैं. इसीलिए पुतिन और रूस पर दबाव की जरूरत है.. रूस पर शांति के लिए दबाव बनाने की जरूरत है. इसे सिर्फ ताकत से ही संभव बाया जा सकता है, वरना रूसी हमले, धमकियां और अस्थिरता जारी रहेगी. 



यह भी पढ़ें :-  मेट गाला के बाहर फिलिस्तीन समर्थकों ने किया प्रदर्शन, कई गिरफ्तार

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button